Spread the love


1,पेयजल किल्लत
2,सड़क मे गड्ढे या गड्ढों मे सड़क
3,कई माह से अवरुद्ध पड़ा मालन पुल
4, अन्य कई मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराना
प्रशांत भाटिया/ कोटद्वार
कोटद्वार- राज्य में नगर निगम चुनाव की सीटों की घोषणा होने के बाद आम आदमी पार्टी से अरविंद वर्मा ने भी अपनी कमर कस डाली है।

वर्मा का कहना है कि स्थानीय जनता के हितों को लेकर वो हमेशा तैयार हैं।
वर्मा का कहना है कि राज्य गठन से लेकर आज तक चाहे नगर पालिका रही हो या अब नगर निगम आम जनता को कई मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध नहीं हो सकी हैं।
राज्य गठन के बाद जो सुहाने सपने स्थानीय जनता ने देखे थे वो आज भी सपना बन कर उनकी आंखों मे महसुस किया जा सकता है।
वर्मा ने कहा कि नगर की जनता वैसे तो कई मूलभूत सुविधाओ से झूज रही है
पर मेरी प्राथमिकता पेयजल किल्लत, सड़क मे गड्ढे या गड्ढों मे सड़क, कई माह से अवरुद्ध पड़ा मालन पुल व अन्य कई मूलभूत सुविधाएं प्रदान कराना होगा।

वर्मा के चुनाव की हुंकार भरते ही स्थानीय जनता के साथ साथ कई समाजिक संस्थायें व उनके चहितों का उनके घर पर अभी से तांता देखने को मिल रहा है। कई स्थानीय लोगों का कहना है की हमने कई चुनाव देख लिए हैं पर अब की बार नगर में बदलाव की जरूरत है।
जिस तरह दिल्ली व पंजाब की जनता मे खुशी की लहर है व वहाँ का विकास देखने लायक है यही विकास अब कोटद्वार की जनता को भी देखने को मिलेगा।

You cannot copy content of this page