शक्तिफार्म
धरने को कांग्रेस व हिन्दु रक्षा वाहिनी ने दिया समर्थन
व्यापार मंडल ने जिलाधिकारी के नाम शक्तिफार्म चौकी प्रभारी के माध्यम से दिया ज्ञापन,ज्ञापन मे नगर से सिडकुल जाने वाली भारी वाहनों को रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक ही चलने की समय सीमा निर्धारित करने की मांग की।इस मौक़े पर व्यापार मंडल अध्यक्ष रविन्द्र अग्रवाल,महामंत्री शुभम अग्रवाल,कोषाध्यक्ष विक्की मंडल,विजय वागला,ओमप्रकाश कालरा,रामचंद्र राय,सुमित मंडल विनय विश्वास,नरेश साना, राजेश रस्तोगी,पंकज,उत्तम आचार्य,दीपक विश्वास, सुमिंदर यादव,मुकेश रावत सपन पल्लेय आदि शामिल थे।