Spread the love

अपराधों पर अंकुश लगाने की बजाय पुलिस कलाम के सिपाहियों पर कर रही है मनमानी———————–


रुद्रपुर। विगत 15 अगस्त के दिन कोतवाली में कबरेज करने गए पत्रकार दीपक शर्मा के साथ कोतवाल व हमराह के द्वारा की गई अभद्रता से पत्रकारों में भारी रोष है। पत्रकारों ने इसको लेकर एडीएम अशोक कुमार जोशी के माध्यम से सीएम को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की है।शुक्रवार को पत्रकारों ने एडीएम प्रशासन के माध्यम से सीएम पुष्कर सिंह धामी को भेजें पत्र में कहा कि जिला मुख्यालय पर पिछले कुछ समय से पत्रकार उत्पीड़न की घटनायें लगातार बढ़ रही है। पुलिस पत्रकारों के साथ आये दिन दुर्व्यवहार कर रही है। ताजा प्रकरण रूद्रपुर कोतवाली का है। पत्रकार प्रेस परिषद के सदस्य दीपक शर्मा रोजाना की तरह 15 अगस्त 2024 को भी कवरेज के लिए रूद्रपुर कोतवाली गये थे। इसी बीच कोतवाली परिसर में एक दपत्ति ने दीपक शर्मा से साईबर क्राइम ऑफिस का पता पूछने लगे। दीपक ने उन्हें साईबर क्राइम ऑफिस के बारे में जानकारी ती कि उक्त कार्यालय एसएसपी कार्यालय परिसर में है. इसके बाद दंपत्ति पूछने लगे कि एसएसपी कार्यालय कहां पर है जब दीपक शर्मा उन्हें एसएसपी कार्यालय का पता बता रहे थे तभी कोतवाल मनोहर दसौनी अपने सरकारी वाहन से वहां पहुंच गये और दीपक शर्मा पर भड़क गये और दीपके शर्मा के साथ अभद्रता करने लगे। कोतवाल दीपक शर्मा से चिल्लाते हुए पूछने लगे कि तुमने क्या पता बताने का ठेका ले रखा है। इसके साथ ही कोतवाल मनोहर दसौनी दीपक शर्मा को बुरी तरह से धमकाने लगे और कहने लगे कि तुम सारी मीडिया को बुला लो तुम मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकते। पूरी घटना कोतवाली में लगे कैमरों में भी कैद हुयी है। महोदय मीडिया कर्मी के साथ की गयी अभद्रता से पत्रकारों में भारी रोष है।आपको अवगत कराना है कि पूर्व में भी कोतवाली में दीपक शर्मा के साथ अभद्रता की जा चुकी है इससे लगता है कि जानबूझकर पत्रकार दीपक शर्मा के साथ कोतवाली पुलिस द्वारा  दुर्भावनावश इस तरह का व्यवहार कर रही है। घटना से पत्रकार दीपक शर्मा भय महसूस कर रहे है। भविष्य में पुलिस उसे किसी भी झूठे मामले में फंसा सकती है।पत्रकारों ने सीएम से प्रकरण का संज्ञान लेकर रूद्रपुर कोतवाल को तत्काल यहां से हटाया जाये। इस दौरान अशोक गुलाटी प्रमोद धींगरा,परमपाल सुखीजा,सौरभ गंगवार, रामपाल धनकर, केपी गंगवार, महेंद्र मौर्य,विजय जोशी,चंदन बंगारी,सूरज राजपूत,अमन सिंह,दीपक शर्मा, मुकेश गंगवार, मनीष बाबा,नरेन्द्र राठौर, जगदीश चन्द्र, हरविंदर सिंह चावला, सुरेन्द्र गिरधर,केवल कृष्ण बत्रा,कमल श्रीवास्तव, मनोज आर्य,जमील अहमद, राहुल देव मेहरा, ललित पाण्डेय, रामबाबू, गोपाल भारती समेत तमाम पत्रकार मौजूद थे।

You cannot copy content of this page