Spread the love


विधायक बोले 2024 में देश में प्रधानमंत्री मोदी जीत निश्चित
रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा ने अपने कार्यालय पर आज आये चार विधानसभा चुनाव परिणाम में सारे मिथक तोड़ तीन राज्यो में भारतीय जनता पार्टी की प्रचंड जीत पर कार्यकर्ताओं संग मिष्ठान खिलकर ओर आतिशबाजी कर विधायक ने खुशी का इजहार किया, विधायक शिव अरोरा ने कहा यह जीत करोड़ो कार्यकताओ के परिश्रम के जीत है यह जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विकास कार्यो की गारण्टी ओर उनके ऊपर तीनो राज्यो की जनता के अटूट विश्वास की जीत है यह जीत विपक्षी गठबंधन खोखले वादों को धराशायी करने की जीत है , निश्चित रूप से मध्यप्रदेश में इतने प्रचंड बहुमत से जीत ओर राजस्थान में भी जनता ने जादूगर गहलोत को नकार दिया और छत्तीसगढ़ में भी बघेल के झूठे वादों ओर घोटालो को जनता ने खारिज करते हुए वहाँ भी पूर्ण बहुमत देने का कार्य वहा की जनता ने किया है, विधायक शिव अरोरा ने कहा इस जीत का जशन मनाने के लिये आज अपने कार्यालय पर पार्टी कार्यकताओ के साथ ढोल नगाड़ों ओर आतिशबाजी कर खुशी मनाई है , यह जीत दर्शाती है कि लोकसभा2024 के चुनाव में मोदी की सुनामी के आगे कांग्रेस और ये विपक्ष की पार्टी टिकने वाली नही है देश की जनता पुनः नरेंद्र मोदी को अपना प्रधानमंत्री चुनने जा रही है , इस जीत ने सभी मिथक ओर सभी पोलटिक्स पंडितों के सारे रुझानों को फेल करते हुए स्पष्ठ जनादेश मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में देने का कार्य किया है, यह जीत उन विपक्षी को मुह तोड़ जवाब है जो सनातन को गाली देने का कार्य करते हैं जनता ने उनको सबक सिखाने का कार्य किया है, इस दौरान भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा, वेद ठुकराल, धीरेंद्र मिश्रा, सुरेश कोली, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, शालनी बोरा, प्रीत ग्रोवर, राजेश डाबर, फरजाना बेगम, अनिता बरेठा, माही सकलानी, ममता त्रिपाठी, किरण विर्क, अनमोल विर्क, मयंक कक्कड़, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, योगेश वर्मा, महेश कोली, बिट्टू चौहान, नमन चावला, मनोज मदान, सुनील यादव, विकास बठला, अरविंद गंगवार, विजय डे, भूपराम लोधी, विक्की वाल्मीकि, प्रेम पाल, राजेश यादव, विकास सागर, सुनील सागर, भीमसेन गुप्ता, प्रमोद शर्मा, बबलू सागर, वीरेंद्र तिवारी, रवि दिवाकर, डी के गंगवार, मदन दिवाकर, आशीष यादव, मोहित चड्डा, जितेंद्र संधू व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page