Spread the love

रुद्रपुर। सिडकुल की इंटार्क कंपनी में ड्यूटी के दौरान हुई श्रमिक की मृत्यु पर श्रमिकों द्वारा हंगामा कर दिया गया, श्रमिकों के अनुसार कल ड्यूटी पर गये दुर्योधन शर्मा पुत्र उमाशंकर शर्मा दरिया नगर निवासी था जो 8 घंटे शिफ्ट करने के बाद उसको लगातार दूसरी शिफ्ट करवाई गई जिसके बाद लगातार काम करने के चलते उसका स्वास्थ्य खराब हुआ और उसको जिला अस्पताल लाया गया जहाँ डॉक्टर ने उसकी मृत्यु की पुष्टि कर दी। तो वही उसकी मृत्यु की सूचना पर परिजनों व साथी श्रमिकों ने हंगामा खड़ा कर दिया और कम्पनी के खिलाफ कार्यवाही व मुआवजे की मांग करने लगे, वही विधायक शिव अरोरा तुरंत जिला अस्पताल पहुँचे कम्पनी के बड़े अधिकारी से वार्ता कर उनको सख्ती से निर्देश दिये ड्यूटी के दौरान श्रमिक की मौत हुई, उसकी पूरी जवाबदेही कम्पनी की बनती है, कम्पनी को इसके लिये मुआवजा देना पड़ेगा मृतक के छोटे बच्चे है उनका भविष्य अंधकार में चला गया ऐसे में परिवार की ठोस मदद हों सके इसके लिये प्रबंधन से वार्ता परिवार की किस प्रकार मदद करनी है स्पष्ट करे, तो वही आंदोलन रत श्रमिकों ने शव का पंचनामा करने से मना कर दिया और पूरे दिन प्रदर्शन जारी रहा, वही विधायक शिव अरोरा की सख्त चेतावनी के बाद कम्पनी प्रबधन को झुकना पड़ा और मृतक के परिजन को कम्पनी 20 लाख रूपये देगी, वही मृत्यु का मुआवजा जो होंगा वो अलग से प्रशासन की रिपोर्ट के आधार पर मिलेगा बाद में मिलेगा। विधायक बोले यह कम्पनी की कमी है जो श्रमिक से इतना कार्य लिया जा रहा उनकी लापरवाही के चलते श्रमिक को अपनी जान गवानी पड़ी, उसके जाने के बाद परिवार की अजविका पर संकट खड़ा हों गया, इसलिये कम्पनी प्रबधन को सख्त हिदायत दी ऐसी घटना बर्दास्त नहीं की जायेगी, वही विधायक शिव अरोरा बोले मेरी सवेदना दिवंगत परिवार के साथ है वह परिवार की हर सम्भव मदद हेतु सदैव प्रयासरत रहेंगे।इस दौरान मौके पर प्रशासनिक अधिकारी, भाजपा नेता तरुण दत्ता, सुरेश कोली, बिट्टू चौहान, नन्दलाल, बब्लू सागर, व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page