गदरपुर । क्षेत्र में सेना एवं पुलिस से रिटायर्ड अधिकारियों द्वारा संचालित मौर्य एकेडमी है जहां बच्चों को उनके करियर से संबंधित सभी प्रकार का प्रशिक्षण दिया जाता है । मौर्य एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार ने बताया कि इस एकेडमी के छात्र-छात्राओं ने उत्तराखंड पुलिस ,एसएससी (जीडी) एवं आर्मी की भर्तियों के साथ-साथ एकेडमी के क्रिकेट खिलाड़ियों ने रणजी ट्रॉफी ,उत्तराखंड बोर्ड और यूपीएल में अपनी जगह बनाकर मौर्य एकेडमी का नाम रोशन किया है। मौर्य एकेडमी से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाली पूजा पुत्री श्री शंकर सिंह ,निवासी ग्राम – कुलवंत नगर ,पोस्ट गदरपुर, उधम सिंह नगर और कंचन पुत्री स्वर्गीय पुरुषोत्तम लाल ,निवासी केलाखेड़ा ,उधम सिंह नगर उत्तराखंड, जिनका चयन 2023 में उत्तराखंड फायर पुलिस में हुआ था, आज उत्तराखंड फायर पुलिस की ट्रेनिंग पूरी कर ड्यूटी जाने से पहले मौर्य एकेडमी में अपने गुरु का आशीर्वाद लेने पहुंची ,इस खुशी के अवसर पर पूजा और कंचन ने अपने गुरु को मिठाई खिलाकर आशीर्वाद प्राप्त किया और एकेडमी में मिष्ठान वितरण किया । एकेडमी डायरेक्टर आनंद कुमार ने पूजा और कंचन को अपने आशीर्वाद के साथ उपहार देकर दोनों छात्राओं को सम्मानित किया एकेडमी में खुशी के माहौल में एकेडमी के समस्त स्टाफ और छात्र-छात्राएं उपस्थित थे ।