Spread the love

रूद्रपुर,जिला सभागार में मूल्य समर्थन योजना अंतर्गत धान खरीद की बैठक लेते हुए अपर जिलाधिकारी पंकज उपाध्याय ने कहा कि 1 अक्टूबर से धान खरीद होनी है इसलिए धान खरीद हेतु सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर लें। उन्होंने कहा कि धान खरीद का कार्य शासन की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि धान क्रय केंद्रों में साफ-सफाई, कांटा-बांट, कम्प्यूटर, आर्द्रतामापी यंत्र, बिजली, पेयजल, शौचालय आदि मूलभूत व्यवस्था सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा नवीन धान खरीदी केन्द्रों यदि खोलने हैं तो उनमें भी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित कर लें। उन्होंने जिले में बारदाना की उपलब्धता की जानकारी ली तथा धान क्रय के समय बारदाना की पर्याप्त व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए।अपर जिलाधिकारी ने कहा कि धान भंडारण हेतु गोदाम में उचित व्यवस्था पहले ही कर ली जाए। उन्होंने कहा कि किसानों को आसानी से पंजीकरण कराने की सुविधा उपलब्ध कराई जाये और धान विक्रय हेतु किसानों के पंजीयन में कोई भी समस्या आने पर उसका निराकरण प्राथमिकता से करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि शासन स्तर के विषयों से संबंधित यदि कोई समस्याऐं हों तो जिलाधिकारी के संज्ञान में लाएं ताकि उनका ससमय निराकरण किया जा सके और धान खरीद में कोई समस्या न आए।बैठक में आर.एफ.सी. कुमाऊं बी0एल0 फिरमाल, मुख्य कृषि अधिकारी डॉ. अभय सक्सेना, उप जिलाधिकारी गौरव पांडे, गौरव चटवाल, अभय प्रताप सिंह, राकेश तिवारी, डिप्टी आरएमओ अशोक कुमार, क्षेत्रीय प्रबंधक त्रिलोचन पाठक, पीसीयू प्रबंधक धीरज कुमार सैनी, एआरओ पूर्ति विभाग हेमा बिष्ट, प्रभारी मंडी भुवन चंद्र पांडे, सचिव मंडी रूद्रपुर विश्व विजय देव सिंह, सचिव मंडी समिति बाजपुर कैलाश शर्मा, मंडी निरीक्षक काशीपुर भुवन चंद्र जोशी, प्रभारी सचिव मंडी नानकमत्ता जय सिंह बोनाल, गदरपुर योगेश तिवारी, निरीक्षक बाट-माप सितारगंज अमित पंत, खटीमा भूपाल सिंह बिष्ट आदि मौजूद थे।

You cannot copy content of this page