गदरपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में बालिकाओं के स्वास्थ्य परीक्षण राजकीय कन्या इंटर कॉलेज गदरपुर जनपद उधम सिंह नगर में आसरा ट्रस्ट द हंस फाऊंडेशन टाइटन कन्या प्लस बालिका शिक्षा के तहत स्कूल की किशोरियों के साथ बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें किशोरियों को किशोरावस्था के दौरान होने वाले शारीरिक परिवर्तन,भावनात्मक परिवर्तन एवं सामाजिक परिवर्तन के बारे में बताया गया तथा शारीरिक परिवर्तन के अंतर्गत मासिक धर्म के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई l मासिक धर्म के समय शरीर में होने वाले कई प्रकार की समस्याओं तथा उनके समाधान के बारे में जागरूक किया गया । मासिक धर्म के समय सेनेटरी नैपकिन प्रयोग करने की सलाह दी गई तथा उसे किस तरह से नष्ट करना है , बताया गया तथा यह भी बताया गया किस तरह से मासिक धर्म के समय हमें साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देना चाहिए। जिसमें किशोरावस्था के दौरान बहुत सारे बच्चे जानकारी के अभाव में गलत रास्ते पर कदम रखते हैं उन गलत रास्ते पर न भटके इसके लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम किया गया तथा आने वाली अनेक प्रकार की समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । इस जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ किशोर और किशोरियों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें लगभग 800 किशोरियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का आयोजन आसरा ट्रस्ट के टीम हंस फाउंडेशन के सामाजिक सुरक्षा अधिकारी मनोज कुमार सिंह द्वारा किया गया और इसमें सहयोग टीम – डॉक्टर हसन राजा, डॉ राधेश्याम अग्रहरि और सामाजिक सुरक्षा अधिकारी रवि कुमार गुप्ता , प्रियंका सिंह, सोनी फार्मा सिस्टम फार्मासिस्ट रमाकांत अग्रहरि,विकास कुमार तथा दीपक कुमार ,लैब टेक्नीशियन मनीष कुमार,आदेश प्रताप,अमित राणा तथा गीता, नरेंद्र राणा ,सूरज राणा, कामिल तथा आसरा ट्रस्ट के प्रोग्राम मैनेजर पृथ्वी सिंह,लाइफ स्किल मेंटर्स विनीता,सुरभि ,नम्रता तथा आसरा ट्रस्ट के ट्यूटर्स कु. ज्योति,गुड़िया, प्रियंका, सपना और ममता रानी उपस्थित रहे।जागरूकता कार्यक्रम के साथ-साथ छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया गया जिसमें द हंस फाउंडेशन की तीन टीम लगी रही और छात्राओं का हिमोग्लोबिन चेक किया गया तथा जिन छात्राओं को किसी प्रकार की समस्या थी उनका इलाज किया गया। स्वास्थ्य परीक्षण शिविर में 516 ओपीडी किया तथा 250 टेस्ट किए गए। साथ ही राजकीय बालिका इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य डॉ. किरण पांडे
और स्टाफ ने भी पूरा सहयोग किया।