श्रीनगर गढ़वाल। आज 19 दिसंबर 2024 को उत्तराखंड जल संस्थान संविदा श्रमिक संघ शाखा देवप्रयाग की एक बैठक बगवान पंप हाउस में आहूत की गई,जिसमें देहरादून मुख्य महाप्रबंधक जल संस्थान देहरादून में धरने के दौरान हुए समझौते के संबंध में वार्ता हुई,जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार रखे और समझौते के पन्द्रह बिंदुओं पर अभी तक कार्यालय द्वारा किसी भी श्रमिक को न्यूनतम वेतन ईपीएक एरिया आदि किसी का लाभ नहीं दिया गया जबकि समझौते के अनुसार दिसंबर माह तक समय दिया गया था लेकिन स्थिति जय की जय बनी हुई है संगठन के निर्णय लिया है कि आगामी 31 दिसंबर तक कोई सकारात्मक निर्णय नहीं मिलता है तो संगठन 1 जनवरी 2025 को मुख्य महाप्रबंधक कार्यालय में धरना प्रदर्शन हेतु बद होगा। आज बैठक में निम्न पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे प्रांतीय महामंत्री सविंदा श्रमिक संघ उत्तराखंड जल संस्थान मंगलेश लखेड़ा गढ़वाल मंडल अध्यक्ष,चंद्र मोहन खत्री मंडलीय कोषाध्यक्ष,आशीष द्विवेदी शाखा अध्यक्ष देवप्रयाग,सुनील गैरोला शाखा सचिव,जी.एन,गोस्वामी मंडल मीडिया प्रभारी,मुकेश बडोनी,मुकेश गैरोला,सुरेश भट्ट,प्रवीन डोभाल,सुरेंद्र अग्रवाल,वीर सिंह डबोला,रघुवीर सजवाण,सफर सिंह पुंडीर आदि अस्सी से अधिक सदस्य उपस्थित रहे।