अल्मोड़ा हवालबाग क्षेत्र में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, रात के समय तेंदुए ने मुर्गीबाड़े की टिन की बाड़ को फांदकर अंदर प्रवेश किया। उसने वहां मौजूद कई मुर्गियों को मार डाला, लेकिन वापस बाहर नहीं निकल सका। सुबह जब स्थानीय लोगों ने बाड़े का हाल देखा तो उनके होश उड़ गए। तेंदुए को अंदर फंसा देख तुरंत वन विभाग को सूचना दी गई।
वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तेंदुए को रेस्क्यू किया और अपने साथ ले गई। हालांकि, इस घटना के बाद से क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लगातार रिहायशी इलाकों में तेंदुओं के आने से लोगों में डर और असुरक्षा बढ़ रही है।
बाइट – दीपक सिंह, डीएफओ अल्मोड़ा वन प्रभग