Spread the love


भारत विकास परिषद द्वारा किया गया हिंदू संस्कृति के संरक्षण का आह्वान
गदरपुर । विक्रमी संवत 2081 नव वर्ष के शुभारंभ के मौके पर भारत विकास परिषद की गदरपुर शाखा द्वारा शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । शोभा यात्रा आवास विकास के शिव पार्वती मंदिर से शुरू होकर गूलरभोज रोड, मुख्य मार्ग होते हुए बुध बाजार स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर पहुंचकर संपन्न हुई। शोभा यात्रा में इस्कॉन मंदिर रुद्रपुर के श्री राम एवं श्री कृष्ण भक्तों द्वारा भजन कीर्तन करते हुए माहौल को भक्ति में बनाया गया। वहीं महिला संगठनों द्वारा भी भजन कीर्तन एवं नृत्य करते हुए जश्न मनाया गया।शोभा यात्रा भारत विकास परिषद के अध्यक्ष रविंद्र बजाज,सचिव प्रमोद बजाज, कोषाध्यक्ष विनीत अरोड़ा एवं महिला संयोजिका ज्योति ग्रोवर के नेतृत्व में आयोजित की गई । रविंद्र बजाज ने कहा कि भारतीय संस्कृति के अनुसार विक्रमी संवत 2081 का शुभारंभ हिंदू संस्कृति का एक प्रतीक है वहीं सचिव प्रमोद बजाज ने कहा श्रद्धालुओं द्वारा कई वर्ष से विक्रमी संवत नव वर्ष के मौके पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करके लोगों को हिंदू संस्कृति से जोड़ने के लिए जागरूक किया जाता है। इस मौके पर‌ प्रमोद बजाज, दीपक बेहड़, संदीप चावला, विनोद चुघ, पंकज सेतिया, पंडित राजन शर्मा ,पं,विजय शास्त्री,देशराज गुड्डी, राकेश भुड्डी, विजय सिडाना, संतोष गुप्ता, सोनू कालरा, सोनू पोपली ,अनिल जेटली, प्रीत ग्रोवर, राजीव ग्रोवर, निपुण गगनेजा,विपुल कुमार ,कशिश खुराना,सुभाष खुराना, राजकुमार चावला,आकाश कोचर,राजीव गाबा, मनोज कुमार,सोनू कालड़ा मनीष सेतिया ,अशोक भुड्डी,वेद बजाज, मनोज गुंबर ,अशोक छाबड़ा ,लेखराज नागपाल, नत्थूलाल चंद्रा,विजय सुखीजा, राकेश चावला, विजय अनेजा, सतीश अनेजा, किशनलाल गुंबर, अजय कुमार ,सुभाष चावला, केशव मदान ,राजकुमार सिंधी, हैप्पी चंद,रोहित सुदामा, शिवम दुबे ,मनीष सेतिया, जीवन मदान,मनीष अरोड़ा, सुभाष खुराना, नंदकिशोर ,बृज किशोर यादव, प्रमोद टम्टा,शिव बजाज, सतीश बत्रा,लेखराज भुड्डी,राम प्रसाद ध्यानी,हरबंस कालड़ा,अरविंद धवन, हनुमत भुड्डी,कृष्ण बत्रा,अंजू भुड्डी,शीलारलहन,पूनम ग्रोवर,राजबाला चौहान,
रिया छाबड़ा, रिया गुंबर ,नीशू ठक्कर, स्वीटी चावला ,रेखा चावला, सोमवती चंद्रा,मुस्कान चावला, तनीषा चावला, शीना अरोड़ा, मंजू गुंबर,सीमा चौधरी, मंजू खुराना, रश्मि रलहन,ज्योति अरोड़ा,मानसी शर्मा, ज्योति शर्मा अनीता शाह ,प्रियंका शर्मा सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे ।

You cannot copy content of this page