Spread the love

रुद्रपुर सितारगंज यूं तो आपने पत्रकारों के बड़े बड़े कारनामे देखे होंगे लिए आज आपको एक कारनामा ऐसा बताते हैं जिसे सुनकर आप दंग रह जाएंगे रुद्रपुर में खबर पड़ताल के फर्जी संपादक बनकर अधिकारियों द्वारा विभिन्न पत्रों पर खबर पड़ताल सम्पाद के साइन कर गुमराह कर हस्तशिल्प प्रदर्शनी के नाम पर तरह-तरह के उत्पादों का मेला जैसा लगाया जा रहा है जो कि सितारगंज में आयोजित किया जा रहा है यह मेला सितारगंज के राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित किया जा रहा है जिसमें विभिन्न प्रकार की दुकान साजो समान एवं खान-पान के स्टॉल सहित बड़े-बड़े झूले लगाए गए हैं सबसे बड़ी बात है कि इस मेले का आयोजन अधिकारियों को खबर पड़ताल के लेटर हेड पर खुद को संपादक बताकर किया जा रहा है जो कि नियम विरुद्ध है उधम सिंह नगर के जिला सूचना विभाग में खबर पड़ताल के सम्पादक के रूप मे दीपक कुकरेजा का नाम अंकित है जो कि खबर पड़ताल के सम्पाद के रूप में रुद्रपुर से प्रकाशित खबर पड़ताल समाचार पत्र व न्यूज पोर्टल का सम्पादन कर रहे। पूरे मामले की जानकारी होने के उपरांत उनके द्वारा यह जानकारी विद्यालय के प्रधानाचार्य को लिखित रूप में दी गई और खबर पड़ताल का प्रमाण पत्र जो कि भारत सरकार द्वारा दिया गया है वह भी दिखाया गया लेकिन उनके द्वारा कोई स्पष्ठ जवाब नही दिया जो कि एक बड़ा सवाल है कि आखिर जो विभाग हर छोटी बड़ी चीज को बड़े ठीक तरीके से देखता है उनको शिकायत करने के उपरांत भी उनके द्वारा पूरे मामले की जांच नही की गई कि यह जो लेटर खबर पड़ताल सम्पादक के नाम से दिया गया है क्या वह सही है क्या वास्विकता में लेटर देने वाला खबर पड़ताल का सम्पादक है या नही । फिलहाल जहां इतनी चिल्लाती धूप और गर्मी में धार्मिक अनुष्ठानों के कार्यक्रम को अधिकारियों द्वारा रोका जा रहा है वही इस प्रकार के मेले व प्रदर्शनी के आयोजन हेतु परमिशन देकर आमजनमानस के स्वास्थ्य केसाथ बड़ा खिलवाड़ भी किया जा रहा ।

You cannot copy content of this page