रुद्रपुर डॉल्फिन कंपनी के आंदोलनरत कर्मचारियो की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर कांग्रेस का एक शिष्टमंडल सोमवार को उधम सिंह नगर के जिलाधिकारी उदयराज सिंह से मिला l इस दौरान कांग्रेस शिष्टमंडल ने जिलाधिकारी उदयराज सिंह को डॉल्फिन कंपनी के आंदोलनरत कर्मचारियों की मांगों से संबंधित एक ज्ञापन भी सौंपा l ज्ञापन में कांग्रेस शिष्टमंडल ने मांग की है कि पिछले लंबे समय से गांधी पार्क में धरना दे रहे और आमरण अनशन पर बैठे डॉल्फिन कर्मचारियों की जायज मांगों को तुरंत मान लिया जाए, और उन्हें ससम्मान कंपनी में वापस ले लिया जाए l इधर जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने कांग्रेस शिष्टमंडल की बात को सुनकर और ज्ञापन लेकर उन्हें आश्वस्त किया कि वह डीएलसी से वार्ता करें, और वह स्वयं भी समझौते के हर संभव प्रयास करेंगे l इस अवसर पर उपस्थित प्रमुख लोगों में जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष हिमांशु गाबा,उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की वरिष्ठ उपाध्यक्ष, और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री हरीश बाबरा,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोपाल कृष्ण भसीन, पूर्व सांसद प्रतिनिधि साजिद खान, महानगर महिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष मोनिका ढाली,महानगर कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री योगेश चौहान,सचिव मनोज कुमार सिंह, निवर्तमान पार्षद राजेश कुमार,कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अरशद खान, अनिल शर्मा, कांग्रेस सेवादल के प्रदेश सचिव रामाधारी गंगवार,पूर्व सभासद सलीम खान, सहित डॉल्फिन कंपनी के विक्की, सोनू सिंह, सहित बड़ी संख्या में अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे ।