गदरपुर । एकम सनातन भारत दल के सात सिद्धांतों से प्रेरणा लेते हुए 40 लोगों ने इस राजनीतिक दल की सदस्यता ली और पूरे क्षेत्र में पार्टी का संदेश फैलाने का संकल्प भी लिया.पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं बुक्सा समुदाय के प्रमुख नेता कुँवर सिंह के प्रयास से निकटवर्ती गाँव अहमदनगर में एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया, जिसमें 40 लोगों ने एकम सनातन भारत पार्टी की सदस्यता ग्रहण की।
बैठक को संबोधित करते हुए पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ, महाजन ने पार्टी के कार्य सिद्धांतों के बारे में विस्तार से जानकारी दी.डा,महाजन ने कहा कि जो गद्दार सनातन को नष्ट करना चाहता है वह स्वयं नष्ट हो जाएगा। जिलाध्यक्ष हरचरण चन्ना ने राजेंद्र मौर्य को एकम सनातन दल का प्रखंड मंत्री नियुक्त किया.बैठक की अध्यक्षता कुँवर सिंह ने की। इस मौके पर छात्रों के बीच पार्टी के कार्यों का विश्वास दिलाने के लिए आशीष कुमार को सनातन छात्र शक्ति का स्थानीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। इस मौके पर हरचरन चंन्ना, कुँवर सिंह, चेतराम सिंह, राजेंद मौर्य, आशीष कुमार, गोपाल कश्यप, सुमित कुमार, विपिन कुमार, राजेश कुमार, सोमपाल, सुमन देवी, चंदा गौतम, सुनीता देवी, पिंकी, राजवती, हरप्यारी , कलावती सहित बड़ी संख्या में महिला एवं पुरूष कार्यकर्ता उपस्थित थे।