Spread the love


गदरपुर । कांग्रेस से नगरपालिका के 11 वार्डों से सभासद पद के लिए 32 लोगों ने दावेदारी पेश की । शुक्रवार को चुनाव पर्यवेक्षक संदीप चीमा ,कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष चंदन सिंह नयाल, और कार्यवाहक नगर अध्यक्ष सिद्धार्थ भुसरी की मौजूदगी में सभासद पद के लिए 32 लोगों ने दावेदारी पेश‌ की , सबसे ज्यादा वार्ड नंबर 10 में दावेदार रहे ।चुनाव पर्यवेक्षक संदीप चीमा ने बताया कि वार्ड नंबर 1 से बृजेश बिल्लन व धर्मेंद्र कुमार,वार्ड दो से कशिश सिंह,नरगिस मंजू रानी,वार्ड 3 से ऋषभ कंबोज,कृपाली सिंह ,वार्ड चार से अमरजीत सिंह एवं मनमीत सिंह, वार्ड 5 से शैलेंद्र शर्मा,
संजीव झाम,अंकित खेड़ा, वार्ड 6 से पंकज कांडपाल, वार्ड सात से नूतन,अभिषेक बत्रा ,शिवम पपनेजा,वार्ड आठ से हुसन जहां,नीतू,खुश रबी सैफी,वार्ड 9 से इब्ने हसन व सलीम बाबा,वार्ड 10 से हरप्रीत कौर,फरहा नाज,ममता धवन,प्रिया बठला,खातून बेगम,नाजिर,मुनीबा, लीना संजीव झाम,राधा रानी गुंबर,रीना नागपाल ,वार्ड 11से विनीता चौधरी ने दावेदारी पेश की चुनाव पर्यवेक्षक संदीप चीमा ने बताया कि दावेदारों की सूची अनुमोदन के लिए जिला चुनाव प्रभारी रंजीत राय को भेजी जाएगी ।

You cannot copy content of this page