तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा की ओर से श्रीराम पब्लिक इंटर कॉलेज, अमरोहा में ग्लोबल हैंडवाशिंग डे पर जागरूकता कार्यक्रम में बीएससी नर्सिंग तृतीय सेमेस्टर के छात्रों ने कक्षा एक से पांचवीं तक के स्कूली स्टुडेंट्स को हाथ धोने के महत्व और स्वास्थ्य लाभों के प्रति जागरूक किया। श्रीराम पब्लिक इंटर कॉलेज के लिए रवाना होने से पूर्व तीर्थंकर पार्श्वनाथ कॉलेज ऑफ नर्सिंग, अमरोहा की प्रिंसिपल प्रो. श्योली सेन ने कहा, जीवन में हरेक विशेषकर बच्चों को हैंडवाश की आदत होनी चाहिए, ताकि क्रॉस इंफेक्शन से बचा जा सके। स्वच्छ हाथों के महत्व को लेकर नर्सिंग स्टुडेंट्स ने स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए एक नाटक भी प्रस्तुत किया। रोल प्ले के जरिए स्कूली छात्रों को बताया कि स्वच्छ हाथ कई बीमारियों से बचाते हैं। नर्सिंग स्टुडेंट्स ने छात्रों को हाथ धोने के सही तरीकों के बारे में बताते हुए जीवन भर इस आदत को अपनाने के लिए प्रेरित भी किया। कार्यक्रम में श्रीराम पब्लिक इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री वंश गुप्ता, पीजी ट्यूटर्स- मिस आरुषी सक्सेना, मिस अंकिता चौहान के संग-संग बीएससी नर्सिंग के स्टुडेंट्स- गुंजन, गरिमा, अमन, शाकिब, अंकुर, मानव, आशी, मोहित, नाजिया, जिया, कामिनी और स्कूली छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।







