रुद्रपुर।बाबा तरसेम सिंह हत्याकांड की जांच के घेरे में बाबा अनूप सिंह को आरोपी बनाये जाने से सिख समाज में खासा रोष पनपना शुरू हो गया है गदरपुर के सीमा पर नवाबगंज के बाद अब बिलासपुर के गुरुद्वारा सिंह सभा विशारदनगर में आज एक बैठक में सिख समुदाय के सैकड़ों लोग इकट्ठा हुए और बाबा अनूप सिंह को निर्दोष बताते हुए मामले की निष्पक्ष जाँच की मांग की।उन्होंने मीडिया को सम्बोधित करते हुए लखविंदर सिंह ने कहा कि नानकमत्ता में विगत 28 मार्च को कारसेवा प्रमुख बाबा तरसेम सिंह की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या की पूरा सिख समाज कड़ी निंदा करता है।कहा कि हत्या में शामिल सभी दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिये लेकिन जाँच के नाम पर किसी भी निर्दोष का नाम नहीं करना चाहिये ना ही किसी निर्दोष को इस मामले में परेशान किया जाना चाहिए मीडिया को संबोधित करते हुए।परमजीत सिंह भिंडर ने कहा कि लगभग तीन दशक से अधिक समय से बाबा अनूप सिंह अपने परिवार का त्याग करके वैराग्य भाव के साथ धार्मिक व सामाजिक गतिविधियों में अपनी भूमिका का निर्वहन कर रहे हैं और सेवा भाव के चलते पूरे सिख समाज में उनका नाम बड़े ही आदर और सत्कार से लिया जाता है।बताया कि बाबा अनूप सिंह का नाम ले कर कुछ असामाजिक व अराजक तत्व तरसेम हत्याकांड की जांच की दिशा को भ्रमित कर अपनी साजिशों को अंजाम देने की कोशिश कर रहे हैं।वही दरबारा सिंह ने कहा कि बाबा अनूप सिंह पूरे इलाके की संगत के बीच वीर जी के नाम से पहचाने जाते हैंव उनकी समझ में एक अलग प्रकार की छवि है जो कि किसी से नहीं छुपी है उन्होंने सदैव समाज हित के लिए कार्य किया जो सर्वविदित है और उनका नाम संदेह के घेरे में शामिल करने से लाखों सिख परिवारों के आत्मसम्मान को ठेस पहुंची है।वक्ताओं ने बाबा अनूप सिंह को निर्दोष बताते हुए तरसेम हत्याकाण्ड की निष्पक्ष जांच की मांग की है।प्रेस वार्ता में आये सिख समाज के लोगों ने इस बाबत ग्रहमंत्री अमित शाह प्रधानमंत्री सहित उत्तर प्रदेश व उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों को सम्बोधित ज्ञापन भेजने की बात भी कही।इस दौरान हरजीत सिंह,बलजीत सिंह,जगजीत सिंह गिल,जसबीर सिंह,इक़बाल सिंह चीमा,सर्वदयाल सिंह,गुरबाज सिंह,हरविंदर सिंह बाजवा समेत सिख समुदाय के दर्जनों।लोग मौजूद रहे।









