Spread the love

सांसद अजय भट्ट ने शनिवार को जमरानी बांध परियोजना और टनल क्षेत्र का स्थलीय निरीक्षण किया और चल रहे कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों से जानकारी ली और परियोजना के जल्द और निर्धारित समय पर पूरा होने के लिए आवश्यक निर्देश दिए।

सांसद भट्ट ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि 15 जून तक ग्राम गेहरा अमृतपुर सड़क और अमिया में मोटर पुल का निर्माण कार्य हर हाल में पूरा किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि जमरानी बांध परियोजना के अंतर्गत स्थानीय लोगों को रोजगार से जोड़ा जाए, ताकि क्षेत्रीय विकास में स्थानीय समुदाय को भी लाभ मिले।

You cannot copy content of this page