Spread the love

थानागंज क्षेत्र में अपराधियों के लिए नहीं है कोई जगह

थाना गंज प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने साफ शब्दों में कहा कि क्षेत्र में खुले में मीट बेचना किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा अपराधियों की जगह जेल है गंज क्षेत्र में अपराधियों की कोई जगह नहीं थानागंज प्रभारी पवन कुमार शर्मा ने कहा कि संज्ञान में आया है कि क्षेत्र में मीट व्यापारी मानकों का उल्लगन कर रहे हैं और खुले में मीट बेच रहे हैं जिस किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा उन्होंने कहा कि क्षेत्र में सट्टा खाई बाडो की लिस्ट तैयार कर उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई की जाएगी क्षेत्र के टॉप 10 अपराधियों के खिलाफ कार्यवाही की जा रही है उन्होंने कहा की गंज क्षेत्र में अपराधियों की कोई जगह नहीं है यदि किसी ने कोई अवैध हरकत की तो सीधे जेल भेजा जाएगा छुट्टी से लौटते ही एनकाउंटर स्पेशलिस्ट पवन कुमार शर्मा एक्टिव मोड में आ गए हैं सट्टा खाई वालों अवैध नशे का कारोबार करने वालों गोकशो की लिस्ट तैयार उनके खिलाफ ठोस कानूनी कार्रवाई करने की रणनीति बनाई गई है उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक अपर पुलिस अधीक्षक व सीओ सिटी के मार्गदर्शन में थानागंज क्षेत्र में अपराधियों को उनकी सही जगह पहुंचाने का काम किया जाएगा पवन कुमार शर्मा थाना अध्यक्ष

You cannot copy content of this page