Spread the love

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से टीएमयू इंटरकॉलिजिएट चैंपियनशिप- 2025 में फिजिकल कॉलेज ने सीसीएसआईटी को 43-37 से दी मात

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के टिमिट कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन की ओर से आयोजित टीएमयू इंटरकॉलिजिएट- 2025 की गर्ल्स कबड्डी चैंपियनशिप पर जबर्दस्त टक्कर के बीच कॉलेज ऑफ एग्रीकल्चर साइंस की टीम ने कब्जा कर लिया। एग्रीकल्चर कॉलेज ने फाइनल मुकाबले में सीसीएसआईटी कॉलेज को 43-37 से मात दी है । इस मौके पर नर्सिंग कॉलेज की डीन प्रो. एसपी सुभाषिनी ने बतौर मुख्य अतिथि विजेता को चैंपियन ट्राफी और मेडल देकर सम्मानित किया। सम्मान समारोह के दौरान फिजिकल एजुकेशन कॉलेज के प्राचार्य प्रो. मनु मिश्रा की गरिमामयी मौजूदगी रही। एग्रीकल्चर कॉलेज और सीसीएसआईटी कॉलेज के बीच फाइनल मुकाबला काफी उतार-चढ़ाव भरा रहा। फर्स्ट हाफ में सीसीएसआईटी की टीम 25-23 से आगे रही। सेकेंड हाफ में एग्रीकल्चर की टीम ने जबर्दस्त वापसी करते हुए 20-12 की बड़ी बढ़त बनाई। अततः एग्रीकल्चर की टीम ने 43-37 से मुकाबला अपने नाम कर लिया। एग्रीकल्चर की ओर से लक्ष्मी प्रत्युषा ने सर्वाधिक 12 और प्रिंसी जैन ने 08 प्वाइंट्स अर्जित किए। सीसीएसआईटी की ओर से मनीषा ने सर्वाधिक 05 प्वाइंट्स बनाए। प्रतियोगिता के दौरान श्री तौहीद अख्तर, डॉ. पवन सिंह बिष्ट, श्री मुकेश कुमार, डॉ. उनमेश आदि मौजूद रहे। श्री गौरव कुमार, श्री विकास कुमार, श्री राहुल कुमार, श्री अभिनव सिंह रेफरी की भूमिका में रहे।

You cannot copy content of this page