Spread the love

मुरादाबाद फैमिली कोर्ट के प्रिंसिपल जज श्री अरविंद मलिक को सीनियर्स वकीलों ने अविस्मरणीय विदाई दी। श्री पीके गोस्वामी सीनियर एडवोकेट के संग-संग जूनियर्स वकीलों ने बुके देकर श्री मलिक की निष्पक्ष वर्किंग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। इस मौके पर केक काटकर प्रिंसिपल जज श्री अरविंद मलिक का न केवल मुंह मीठा कराया गया, बल्कि मुरादाबाद पारिवारिक कोर्ट से महाराजगंज में जिला जज के पद पर स्थानांतरित श्री मलिक ने भी वकीलों को केक खिलाया। श्री मलिक की 2023 से यहां तैनाती रही है।

फेयरवेल प्रोग्राम में श्री मलिक ने कहा, न्यायपालिका में न्यायाधीश और सम्मानित वकील गाड़ी के दो पहियों के मानिंद हैं। यदि कोई भी एक पहिया असंतुलित हो जाए तो वादकारियों के अनुकूल न रहेगा। इसीलिए यदि हम चाहते हैं, न्यायपालिका का कामकाज सुचारू रूप से चले तो जजों और अधिवक्ताओं को एक दूसरे का सहयोग और सम्मान करना चाहिए। उन्होंने मुरादाबाद के वकीलों के भरोसे एवम् मधुर व्यवहार का स्मरण करते हुए कहा, इस अविस्मरणीय सहयोग के लिए सभी वकीलों के आभारी है।

You cannot copy content of this page