Spread the love

दुखद फोटो  उत्तर प्रदेश के लखीमपुर का बताया जा रहा है…लखीमपुर में एक पिता अपने नवजात बच्चे का श#व झोले में लेकर कलक्ट्रेट पहुंच गया। पिता ने रोते बिलखते हुए बताया कि प्राइवेट अस्पताल के डॉक्टरों  की मनमानी चरम पर है उन्हें किसी की जान की कोई परवाह नही है उनका  उद्देश्य मात्र पैसा है मेरे जजच्चा ओर बच्चा की जान जोखिम में थी  प्राईवेट अस्पताल  के डॉ ने 25 हजार रुपए की डिमांड की  मेरी जेब में सिर्फ 5 हजार रुपए थे, जो जमा कर दिए फिर भी इलाज शुरू नही किया जिसकी बजह से जच्चा बच्चा की जान पर बन आईं  मेरे नवजात की मृत्यु  हो गयी मेरी 28 साल की पत्नी की जान भी खतरे में ही है ! मानवता को शर्मसार करने वाली ख़बर !!! यदि सरकारी अस्पतालो की स्थिति ठीक होती तो ये घटना शायद नही होती ! सरकारों को स्वास्थ्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने की आवश्यकता है नहीं तो ऐसे मामले रोजमर्रा के मामले हो जाएंगे।क्या अब इस देश में गरीबों को जीने का हक़ नहीं है।

You cannot copy content of this page