Spread the love

गुलफ़ाम पाशा खबर पडताल ब्यूरो रामपुर उत्तर प्रदेश

रामपुर भारतीय किसान यूनियन तोमर के जनपद कार्यालय पर एक गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला अध्यक्ष रामपुर शारिक इकबाल ने संगठन का विस्तार करते हुए कहा कि प्रदेश का किसान इस समय अनेक समस्याओं से जूझ रहा है पूरे देश के अंदर किसान मजदूर रात दिन अपने खेत की रखवाली करता है कभी-कभी रात के अंधेरे का फायदा उठाकर छुट्टा जानवर किसानों के ऊपर हमला कर देते हैं जिसके चलते अनेक किसानों को अपनी जान गंवानी पड़ती है और बहुत अधिक संख्या मे किसान घायल हो रहे है। जिन किसानों की जान गई है उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए तथा भविष्य में ऐसी घटना के लिए उचित मुआवज़े की व्यवस्था की जाए यह सरकार की जिम्मेदारी है। केंद्र सरकार को किसानों से पूर्व में किए गए वादों को पूरा किया जाना चाहिए जिसमें सरकार ने डॉक्टर स्वामीनाथन कमेटी की रिपोर्ट को लागू करने की बात कही थी। इसके बाद संगठन का विस्तार करते हुए मौहम्मद सरफ़राज़ को ग्राम अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया तथा मोहम्मद अनस को ग्राम संयोजक तथा नक़्शे अली को ग्राम अध्यक्ष के पद पर मनोनीत करते हुए इन्हें किसानों के हित में काम करने के लिए प्रेरित किया गया इस मौके पर जिला अध्यक्ष शारिक इकबाल, जिला महासचिव नईम अहमद, सेक्टर प्रभारी तेजपाल सिंह, परवेज़ खान, रईस अहमद आदि लोग उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page