Spread the love


गदरपुर । माननीय कृषि निदेशक महोदय के.सी. पाठक द्वारा क्षेत्र भ्रमण कार्यक्रम के अंतर्गत समृद्धि कृषक उत्पादक संगठन सहकारी समिति लिमिटेड गदरपुर का निरीक्षण किया गया। इस कार्यक्रम में माननीय निदेशक महोदय के साथ मुख्य कृषि अधिकारी श्रीमान अजय वर्मा ,भूमि संरक्षण अधिकारी काशीपुर श्रीमान शशि कमल जी का भी आगमन हुआ। श्रीमान मुख्य कृषि अधिकारी द्वारा सरकार द्वारा चलाई जा रही कृषि से संबंधित विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई एवं भविष्य में भी एफ पी ओ को अन्य योजनाओं का लाभ दिलवाने का आश्वासन दिया गया। एफपीओ को फर्टिलाइजर सेंटर एवं सीड सेंटर दिलवाने का आश्वासन दिया गया।पंतनगर विश्व विद्यालय से आए प्रसार एवं शिक्षा निदेशक श्रीमान जितेंद्र क्वात्रा जी द्वारा भी एफ पी ओ द्वारा किए जा रहे कार्यक्रमों की जानकारी उपलब्ध कराई गई ।एफपीओ की सी.ई.ओ .सीमा रानी द्वारा एफ.पी.ओ. में हो रही विभिन्न गतिविधियों एवं उपलब्धियों की जानकारी के साथ भविष्य में होने वाली गतितिविधियो की जानकारी भी कृषि निदेशक महोदय को दी गई,साथ ही इस कार्यक्रम में समिति अध्यक्ष त्रिलोक चंद एवं बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर विनोद कुमार गुंबर द्वारा चर्चा करते हुए एफपीओ को मिले ड्रोन की जानकारी सांझा की,कार्यक्रम में कृषि प्रभारी गदरपुर अनिल अरोड़ा जी,समिति उपाध्यक्ष कुसुम रानी, समिति सचिव रश्मि रावत,बोर्ड आफ डायरेक्टर अशोक कुमार, सुरजीत कुमार डाबर,फूल सिंह,गुलशन कुमार ,हरनाम चंद, रेखा रानी,वीरेंद्र सिंह,समिति सदस्य हरलोक सिंह,महेश कुमार, गोविन्द सिंह,लखन सिंह,गुरप्रीत सिंह आदि सदस्य उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page