
ग्रेटर नोएडा।भारत में पशु कल्याण व पशु अधिकारों के क्षेत्र में सबसे सशक्त व सम्मानित नामों में शुमार गौरी मौलेखी 20 जून को प्रशांत अद्वैत फाउंडेशन के संस्थापक आचार्य प्रशांत के साथ पशु क्रूरता,पशु संरक्षण समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा करेंगी।
गौरी मौलेखी भारत के सबसे बड़े पशु कल्याण संगठन,पीपल फॉर एनिमल्स (पीएफए) की ट्रस्टी हैं। हाल ही में उन्होंने संस्था से पशु अधिकारों और पशु क्रूरता की स्थिति पर एक गहन चर्चा की थी। संस्था द्वारा गौरी को पशु क्रूरता पर चर्चा के लिए और इससे संबंधित प्रश्नों का उत्तर देने के लिए आमंत्रित किया गया है। 20 जून,रात 10 बजे के अनौपचारिक सत्र में गौरी आचार्य प्रशांत संग चर्चा में प्रतिभाग करेंगी। गौरी मौलेखी इस कार्य को काफी समय से कर रही हैं, इसलिए वे इस विषय में बहुत सी ऐसी बातें जानती हैं जो आपको चौंका देगी। चाहे वो केदारनाथ यात्रा में इस्तेमाल होने वाले घोड़ों के बारे में हो या दूध के लिये भैंसों के साथ किए जाने वाली हिंसा के बारे में,डेयरी उद्योग में पशुओं के साथ होने वाली हिंसा,मांस उद्योग और पशु अधिकार,केदारनाथ यात्रा में घोड़ों और खच्चरों का उपयोग पालतू पशुओं के प्रति क्रूरता और उनके अधिकार, वन्यजीवों के शिकार और उनका संरक्षण,पशु चिकित्सा सेवाओं की उपलब्धता और चुनौतियाँ, पशु अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाने के उपाय, सर्कस और चिड़ियाघरों में पशुओं की स्थिति समेत अनेक मुद्दों पर चर्चा होगी।








