गदरपुर । कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा जी के कार्यालय रुद्रपुर में प्रभारी माननीय रणजीत सिंह रावत जी की मौजूदगी में लगभग आधा दर्जन गदरपुर नगर पालिका के प्रत्याशी के रूप में दावेदारों ने अपने आवेदन पत्र पेश किये । गदरपुर नगर पालिका अध्यक्ष पद हेतु महेंद्र सिंह दूमड़ा( राजू )(पूर्व जिलाध्यक्ष N.S.U. I, पूर्व प्रदेश सचिव कांग्रेस उत्तराखंड, व्यापार मंडल महामंत्री महतोष मोड़ )पत्नी श्रीमती नेहा दूमड़ा का आवेदन प्रस्तुत किया । इसके अलावा इस दौरान नगर कार्यवाहक अध्यक्ष गदरपुर शैलेंद्र शर्मा ने बताया कि नेहा डुमरा के अलावा रूपा रानी, प्रीति शर्मा, लीना झाम ,चंद्रा जोशी एवं गुलेशेदाब ने कांग्रेस की तरफ से नगर पालिका प्रत्याशी के रूप में अपनी दावेदारी पेश की ।