Spread the love

भारत के प्रमुख होटल प्रबंधन संस्थानों में से एक इस कुकिंग प्रतियोगिता में एनएफसी आई के 20 प्लस कैंपसो के 1000 छात्र छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं यह प्रतियोगिता तीन चरणों में आयोजित की जाएगी जिसका पहला चरण आज 17 दिसंबर 2024 को एनएफसी आई के देहरादून कैंपस में आयोजित किया गया प्रतियोगिता के पहले चरण में विभिन्न जनपदों के पूरे भारतवर्ष के छात्रों ने भाग लिया जिनमें से जो छात्र आज अगले दौर के लिए चयनित होंगे प्रतियोगिता का दूसरा चरण 27 दिसंबर 2024 को आयोजित किया जाएगा इसके बाद उनमें से छात्रों को चुनकर फाइनल राउंड के लिए क्वालीफाई किया जाएगा इस प्रतियोगिता का ग्रांड फिनाले 31 जनवरी 2025 को पुष्पा गुजराल साइंस सिटी कपूरथला पंजाब में आयोजित किया जा रहा है कैंपस के ब्रांच मैनेजर चिराग ने हमें अवगत करवाया कि पिछले साल की तरह इस साल एनएफसी आई में अपने कंपटीशन सीजन 2 का आयोजन किया है छात्रों के कुकिंग स्किल्स को परखने के लिए उद्योग के कुछ प्रसिद्ध व्यक्तित्व औरअतिथि कैंपस में आए उन्होंने छात्रों के प्रयासों और कौशल की प्रशंसा करते हुए सरहाना की और उन्हें निर्णायक फीडबैक भी दिया इसके साथ ही उन्होंने अवगत करवाया कि प्रतियोगिता के ग्रैंड फिनाले जो की पुष्पा गुजराल साइंस सिटी में होगा को जज करने के लिए सेफ परविंदर सिंह बाली, शेख महेंद्र खेरिया और शेख अजय सूद जैसे इंडस्ट्री के कुछ नमी सैफ आ रहे हैं प्रतियोगिता में विजेता बनने वाले टॉप 3 विजेताओं को 51 हजार 31 हजार और 21000 का इनाम दिया जाएगा इसके अलावा एनएफसी आई द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता के स्पॉन्सर प्रोफेशनल होटल वेयर क्रीमीका अनरव एंटरप्राइजेज और एआरसी साथी नॉलेज पार्टनर वर्ल्ड आफ हॉस्पिटैलिटी मैगजिन हमरस पब्लिशर्स और रेडियो सिटी बतोर मीडिया पार्टनर इस प्रतियोगिता के साथ जुड़े हैं इस अवसर पर चिराग जैन, नितिन खंडवाल, हितेंद्र सिंह हिमानी सभरवाल आनंद और जज शेख विमल और शेख नवीन हयात होटल के उपस्थित रहे

You cannot copy content of this page