रूद्रपुर। लोक रचना समिति द्वारा आयोजित स्कूली बच्चों की गायन प्रतियोगिता में बच्चों ने अपने सुरों का जादू बिखेरकर धूम मचा दी। नए-पुराने फिल्मी गानों की प्रस्तुति ने सबको मंत्रमुग्ध कर दिया। प्रतियोगता में विभिन्न स्कूलों के 150 से अधिक बच्चों ने भाग लिया। तीन वर्गों में 39 बच्चों का चयन सेमीफाइनल के लिए किया गया।सीनियर जूनियर और सब जूनियर तीन वर्गाें में आयोजित गायन प्रतियोगिता का ऑडिशन काशीपुर बाईपास रोड स्थित अम्बर होटल में किया गया। ऑडिशन का शुभारम्भ एमेनिटी पब्लिक स्कूल के एमडी सुभाष अरोरा एवं होटल अंबर के एमडी लक्ष्य अरोरा ने किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि सुभाष अरोरा ने कहा कि लोक रचना समिति प्रतिभाओं को निखारने का काम बखूबी कर रही है। छोटे छोटे मंचों से ही प्रतिभाएं आगे बढ़ती है और आगे चलकर प्रदेश और देश का नाम रोशन करती हैं। उन्होंने कहा कि वर्तमान में स्कूली बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ सांस्कृतिक क्रियाकलापों से बच्चों का रचनात्मक विकास होता है। उन्होंने कहा कि लोक रचना समिति के संयोजक केवल कृष्ण बतरा बच्चों को मंच देकर सराहनीय काम कर रहे हैं।ऑडीशन को लेकर बच्चों में खासा उत्साह नजर आया। विभिन्न स्कूलों के डेढ़ सौ से अधिक बच्चों ने मंच पर अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। बच्चों की प्रस्तुति के आधार पर निर्णायक प्रसिद्ध गायक रितेश मनेाचा एवं श्रीमती सुजाता नारंग ने 39 बच्चों को सेमीफाइनल के लिए सलेक्ट किया।सीनियर वर्ग से डीपीएस की वृंदा, जेपीएस स्कूल के दिव्यम, एमेनिटी की अदिति और गुरनूर, होली चाइल्ड के मनजोत , आरएएन की वंशिका, स्टोन रिड्ज स्कूल की आस्था आर्या, डीपीएस से गुरसिमरत, आरएएन से गुरसिमरत, कोलम्बस स्कूल की आकृति, आरएएन की चंद्र मौली एवं अमेनिटी की दिव्या ठुकराल को सेमीफाईनल के लिए चुना गया।जूनियर वर्ग में आरएएन के वाशु अरोरा, भारतीयम से अभिरम्या, आदविक, डीपीएस से गुरनाम, सक्षम, जेपीएस से साई, होली चाइल्ड से दिव्यांश, आरएएन से स्वास्तिक, नंदनी, अक्षत जोशी , गुरूनानक स्कूल की आदिति, एमेनिटी की परिधि आदि को सेमीफाईनल के लिए चुना गया।सब जूनियर वर्ग से जेपीएस की अराध्या, स्टोर रिड्ज की तृप्ति आनंद, प्रत्यक्ष, एमेनिटी से सुमित वर्मा, इताशा, डीपीएस से आस्तिक, भरतीय से नविका,आरएएन से माधव, नाद म्यूजिक अकैडमी से शिवलिन खत्री, कोलम्बस से चित्रांशी शुक्ला, जैन ग्लोबल स्कूल से दीपांक, जेपीएस से आयुष्मान, डीपीएस से अरियाना, आएएन से आरव नेगी, आर्नव तिवारी को सेमीफाईनल के लिए चुना गया।इस अवसर पर संयोजक केवल कृष्ण बतरा ने बताया कि ऑडीशन में सफल हुए बच्चों का सेमीफाइनल होगा। जिसमें से फाईनल के लिए तीनों वर्गों से 12 प्रतियोगी चुने जायेंगे। फाईनल में तीनों वर्गों से बैस्ट सिंगर का चयन होगा। उन्होंने कहा कि सेमीफाइनल और फाईनल की तिथि जल्द घोषित की जायेगी। इस अवसर पर संचालन मोहित बतरा ने किया। इस अवसर पर व्यापार मंडल के अध्यक्ष संजय जुनेजा, कोलंबस पब्लिक स्कूल के एमडी मनोज खेड़ा, हरीश अरोड़ा, पवन गवा पल्ली, राजेश कामरा, सोनू खुराना, अमित गंभीर, शिवा चावला, मनीष गोस्वामी, दीपक तनेजा , अमित बंगा, उत्तरांचल दर्पण के संपादक परमपाल सुखीजा, विकास कुमार, मुकेश गुप्ता,खबर पड़ताल सम्पादक दीपक कूकरेजा, दुर्गेश तिवारी,सूरज,सुरेन्द्रशर्मा,भानु चुघ,अर्जुन, आदि पत्रकारों सहित तमाम लोग उपस्थित थे।