
मसूरी में तुलसी दिवस पर अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ ने महाराजा अग्रसेन चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा पर तुलसी माता का पूजन किया । लोगों ने तुलसी पौधे की पूजा अर्चना कर आशीर्वाद लिया. इसके बाद लोगों ने तुलसी के पौधे के महत्व और गुणों पर प्रकाश डाला। पहाड़ों की रानी मसूरी में अग्रवाल युवा प्रकोष्ठ मसूरी के द्वारा शहर के अग्रसेन मंदिर पर तुलसी दिवस पूजन का आयोजन किया गया। मसूरी अग्रवाल महासभा के अध्यक्ष अनुज तायल, युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने कहा कि सनातन धर्म में तुलसी का विशेष महत्व है. इसके लिए सनातन धर्म के अनुयायियों के घर रोज सुबह-शाम तुलसी की पूजा की जाती है. धार्मिक मान्यता है कि भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की कृपा पाने हेतु रविवार को छोड़कर अन्य सभी दिनों में तुलसी के पौधे को जल का अर्घ्य देना चाहिए.तुलसी का महत्व बताया वहीं, रोजाना संध्याकाल में घी के दीपक जलाकर आरती करनी चाहिए. रोजाना तुलसी मां की पूजा उपासना करने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है. जबकि, तुलसी पूजन दिवस पर तुलसी मां की पूजा उपासना करने से साधक के सभी मनोरथ सिद्ध होते हैं. उन्होंने तुलसी पूजा का महत्व बताते हुए कहा कि सनातन शास्त्रों में तुलसी पूजा के बारे में विस्तार से बताया गया है।साथ ही घर में सुख, शांति और समृद्धि का आगमन होता है. इसके अलावा, रोग व्याधि से भी साधक को मुक्ति मिलती है. इसके लिए रोजाना दैवीय काल से तुलसी जी की पूजा उपासना की जाती है. उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव को लेकर भी तुलसी का महत्व है. ऐसे में सभी लोगों को अपने घर के आंगन में तुलसी का पौधा लगाना चाहिए.इस मौके पर अग्रवाल महासभा के महासचिव संदीप अग्रवाल, अर्चना गोयल, मंजू अग्रवाल, युवा अग्रवाल प्रकोष्ठ के महामंत्री आयुष बंसल, राजीव अग्रवाल, आनंद प्रकाश गुप्ता, निशा तायल, वैभव तायल, हर्ष गोयल, मोहित गुप्ता, केश्व गुप्ता आदि मौजूद रहे।








