Spread the love

जसपुर-भारतीय जनता युवा मोर्चा जसपुर द्वारा आयोजित खेल महाकुंभ के निमित्त वॉलीबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया । जिसका शुभारम्भ आदरणीय जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा जी , युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष विनीत चौधरी जी, युवा मोर्चा जिला प्रभारी राहुल अग्रवाल जी तथा जिला महामंत्री डा0 सुदेश जी ने किया। इसमें श्यानगर की टीम विजेता रही तथा आसपुर टीम उपविजेता रही। विजेता और उपविजेता टीम को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डा0 शैलेन्द्र मोहन सिंघल जी ,भाजयुमों जिलाध्यक्ष विनीत चौधरी जी, कार्यक्रम संयोजक दीपक राणा जी, व्यापार मंडल अध्यक्ष तरुण गहलौत जी और प्रधान संघ अध्यक्ष ब्रहम्मानन्द लाहौरी जी और युवा नेता सनी पधान जी ने ट्रॉफी और नकद धनराशि देकर पुरुस्कृत किया। कार्यक्रम संयोजक दीपक राणा ने बताया कि प्रदेश सरकार इस खेल महाकुंभ के माध्यम से खेल प्रतिभाओं को उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने हेतु प्रेरित कर रही है और खेल प्रेमी इसमें बड़ी संख्या में प्रतिभाग भी कर रहे हैं
इस अवसर पर प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मनोज पाल जी, जिला मंत्री अमित नारंग जी , अमित सिंह जी ,प्रदेश मीडिया संयोजक मनीष सैनी जी, जिला उपाध्यक्ष बिट्टू राणा जी , प्राशीष जी , जिला मंत्री निखिल राजपूत जी , जिला सह मीडिया प्रभारी आशीष जी, भाजयुमों के तीनों मण्डल अध्यक्ष मंदीप चौधरी जी, पीयूष जोशी जी और अमित गोल्डी जी, भाजयुमों महामंत्री अर्पित रस्तोगी जी और आपेक्ष त्यागी जी,अनुराग गौतम जी, हर्ष कश्यप जी, अनिकेत जोशी जी , सचिन कश्यप जी ,अभिषेक सागर जी , मनोज चौहान जी, सहित अन्य सम्मानित पदाधिकारिगण तथा मंडुवाखेड़ा धरमपुर, श्याम नगर, आसपुर, तथा रायपुर टीम के खिलाड़ी उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page