Spread the love

महाविद्यालय केशव सूर्यमुखी कालेज ऑफ एजुकेशन शक्तिफार्म में दिवाली मेले का भव्य आयोजन मंगलवार को महाविद्यालय के सचिव ठाकुर कुँवर शिव वर्धन सिंह के द्वारा फीता काटकर किया ।इसके बाद शक्तिफार्म एवं सितारगंज के छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम डांस प्रतियोगिता स्टॉल प्रतियोगिता, लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता, महेंदी- आदि प्रतियोगिताओं में बच्चों एवं क्षेत्र की जनता ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।डांस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान-राजकीय इण्टर कालेज गुरुग्राम, द्वितीय स्थान- केशव सूर्यमुखी कॉलेज ऑफ एजुकेशन शक्तिफार्म, तृतीय स्थान- राजकीय इण्टर कालेज शक्तिफार्म के छात्रों ने प्राप्त किये।लक्की ड्रॉ प्रतियोगिता में प्रथम स्थान – श्री जगदीश डालमिया, द्वितीय स्थान- श्री अंशुमन मण्डल, तृतीय स्थान- श्री ललित रौतेला ने प्राप्त किया।स्टॉल प्रतियोगिता में प्रथम स्थान- किरन ग्रुप, द्वितीय स्थान- विजय ग्रुप तथा तृतीय स्थान- कृष्णा ग्रुप ने प्राप्त किया।इस मौके पर महाविद्यालय सचिव कुँवर शिव वर्धन सिंह, प्रबंधक – श्रीमती निधि सिंह, विशिष्ट अतिथि – बालमुकंद तिवारी, इन्दू शैली, सरोज कंशल, – प्राचार्य/विभागाध्यक्ष- डॉ० मनोज कुमार दास, श्रीमती – मीनाक्षी सिंह, सुरेन्द्र कुमार संजय कुमार, उज्ज्वल विश्वास, उत्तम दास, गौरंग मण्डल आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page