Spread the love

दिनांक 10.11.2024 को फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड की चार आयु वर्ग में आगामी सीजन 2024-2025 के लिए ट्रायल आयोजित किया गया था? ऊधमसिंहनगर जिले के रुद्रपुर स्थित दिल्ली पब्लिक स्कूल में ट्रायल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। इस ट्रायल में पूरे उत्तराखंड राज्य के विभिन्न जिलों से खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। जिसमें 60 बालक-बालिकाओं ने राज्य की टीम में शामिल होने के लिए अपना दमखम दिखाया। चार आयु वर्ग के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। 1. सब जूनियर बालक एवं बालिका 2. कैडेट बालक एवं बालिका 3. जूनियर बालक एवं बालिका 4. सीनियर महिला एवं पुरुष चयनित खिलाड़ी अगले माह होने वाली जूनियर एवं सीनियर प्रतियोगिता में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।

जूनियर नेशनल फेंसिंग चौंपियनशिप 1 दिसंबर से 5 दिसंबर तक पटना में होगी एवं सीनियर महिला तथा पुरुष प्रतियोगिता 31 दिसंबर से 3 जनवरी तक केरल में आयोजित की जा रही है। तलवारबाजी प्रतियोगिता के इस अवसर पर फेंसिंग एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने चयनित खिलाड़ियों को बधाई दी।

You cannot copy content of this page