माननीय मुख्यमंत्री खेल प्रोत्साहन योजना 2023-24 के अंतर्गत प्रोत्साहन राशि के लिए जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर के तीन खिलाड़ियों का चयन किया गया है। इसमें बास्केटबॉल खिलाड़ी दीपांशु कोहली (14- 17 आयु, बालक वर्ग), दिव्यांशु बुड़ाकोटी (17- 19 आयु, बालक वर्ग) तथा बैडमिंटन खिलाड़ी हर्षवर्धन बिष्ट (14-17आयु, बालक वर्ग) चयनित हुए इस योजना के अंतर्गत एक वर्ष तक इन खिलाड़ियों को मासिक 2000/ की धनराशि प्रोत्साहन हेतु प्रदान की जाएगीविद्यालय प्रबंधन समितिके महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर, निदेशक श्री सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य श्री प्रवेश मेहरा सहित समस्त शिक्षकों ने इन खिलाड़ियों और उनके अभिभावकों को शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना कीविद्यालय के प्रधानाचार्य ने खिलाड़ियों एवं उनके प्रशिक्षकों को बधाई देते हुए कहा कि इस प्रोत्साहन राशि से खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा को निखारने और खेल जगत में आगे बढ़ने का अवसर प्राप्त होगा।