Spread the love

श्रीनगर गढ़वाल। रोटरी इंटरनेशनल क्लब श्रीनगर द्वारा आयोजित अंतर विद्यालयी कबड्डी प्रतियोगिता सरस्वती विद्या मंदिर मड़ी चौरास ने जीती। उसने फाइनल मुकाबले में राजकीय इंटर कॉलेज स्वीत को हराया। इस दो दिवसीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन एनआईटी इंडोर स्टेडियम में किया गया। जिसमें 12 टीमों के 140 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। राजकीय इंटर कॉलेज किलकिलेश्वर एसजीआरआर श्रीनगर को हराकर तीसरे स्थान पर रहा। विजेता टीमों को ट्रॉफी प्रदान की गई। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन दिनेश प्रसाद जोशी,सचिव रोटेरियन अनिल ढौंडियाल,कोषाध्यक्ष रोटेरियन डॉ.हरीश भट्ट,रोटेरियन बृजेश भट्ट,रोटेरियन खिलेन्द्र चौधरी,रोटेरियन जे.पी.रतूड़ी,रोटेरियन राहुल कपूर,रोटेरियन वेद प्रकाश काला,रोटेरियन संजय रावत,रोटेरियन मनीष कोठियाल उपस्थित थे। प्रतियोगिता को आयोजित करवाने में सतीश बलूनी,जयकृत भंडारी,दुर्गेश बर्तवाल,कमलेश थपलियाल,प्रवीण कुमार,पूजा जोशी,कैलाश शाह का विशेष योगदान रहा।

You cannot copy content of this page