Spread the love

विशिष्ट अतिथि के रूप में व्यापार मंडल के अध्यक्ष श्री संजय जुनेजा उपस्थित रहे, जिनके साथ महामंत्री श्री मनोज प्रबड़ा, कोषाध्यक्ष श्री संदीप राव, और सीए श्री अमित गंभीर ने भी अपनी गरिमामयी उपस्थिति से इस कार्यक्रम को सम्मानित किया।हुंडई के प्रतिनिधि श्री राजकुमार बिंदल और सुश्री सीमा बिंदल, एडवोकेट श्री दीपक अरोड़ा, सुश्री सानिया गंभीर, गुरुजी हरनाम चंद जी, डीपीएस परिवार के करीबी सहयोगी, श्री डीके सिंह उत्तराखंड ओलंपिक संघ के सचिव, श्री कैलाश राजपूत, डॉ नितिका पांडे, क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड ने अपनी उपस्थिति से आयोजन को गरिमामय किया। श्री अनिल दीप मोहन अध्यक्ष उत्तराखंड तैराकी संघ, लेफ्टिनेंट रेहान सचिव उत्तराखंड तैराकी संघ ने भी इस मौके पर खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाया और उनकी लगन और समर्पण की सराहना की।

अंडर 19 गर्ल्स आर्चरी परिणाम-

पहला स्थानः अभिता त्यानी

स्कूलः एसएलपीएस, गाजियाबाद

दूसरा स्थानः आस्था मौर्य

स्कूलः वनस्थली पब्लिक स्कूर, सेक्टर- वसुंधरा, गाजियाबाद, उत्तर प्रदेश, तीसरा स्थानः रिधिमा अग्रवाल

स्कूलः दिल्ली पब्लिक स्कूल किच्चाम रोड, स्वपुर, उधम सिंह नगर, उत्तराखंड।

अंडर 19 बॉयज आर्चरी परिणामः

पहला स्थानः हिमांशु कुमार

स्कूलः पार्वती प्रेमा जगाती, वीरभ‌ट्टी पीजी विष्ट एस्टेट, नैनीताल, उत्तराखंड

स्कूलः ट्रांसलम एकेडमी, चौथा माइल स्टोन, एनएच-119, मवाना-हस्तिनापुर, मेरठ, उत्तर प्रदेश।

दूसरा स्थानः मानिक सिद्ध

स्कूलः पार्वती प्रेमा जगाती वीरमट्टी पीओ बिष्ट एस्टेट, नैनीताल, उत्तराखंड

तीसरा स्थानः सकी अधाना

वि‌द्यालय के चेयरमैन, श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर ने प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर गर्व जताते हुए तीरंदाजी जैसे खेलों के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन न केवल छात्रों की खेल प्रतिभा को निखारते हैं बल्कि उनमें आत्मविश्वास और अनुशासन का विकास भी करते हैं।प्रतियोगिता के दूसरे दिन खिलाड़ियों ने असाधारण कौशल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को कई रोमांचक मुकाबले  का गवाह बनने का मौका मिला।

You cannot copy content of this page