
गदरपुर । क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के तत्वाधान में जिले में चल रही उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकैडमी काशीपुर में रुद्र लायंस क्रिकेट अकादमी और हाइलैंडर क्रिकेट अकेडमी के मध्य मैच खेला गया। जिसमें रुद्र लायन्स में पहले खेलते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 144 बनाएं। रुद्र लायन्स की तरफ से उदित शर्मा 38, अरुण पवार ने 28, मओ0फहद ने 20 रनों का योगदान दिया। हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकादमी की तरफ से आर्यन चौधरी ने 3 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी हाइलैंडर स्पोर्ट्स अकैडमी 20 ओवरो में 127 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें संजय सिंह ने 36, मोहम्मद नाजिम ने 32, आदित्य सारना ने 23 रनों का योगदान दिया। रुद्र लायन्स की तरफ से मोहम्मद गुलवेज ने 2, काबिल फैद और मोहित ने एक-एक विकेट लिए। इस मैच के मैन ऑफ द मैच मोहम्मद फैद रहे। मैथ के अंपायर गुरजीत सिंह और सुमित कुमार रहे ऑनलाइन स्कोरिंग मोहम्मद नवाज द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि युवराज नरेंद्र चंद्र द्वारा खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया साथ में उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग संगठन के सचिव राजीव चौधरी ,कादर खान, किंग्स फोर्ट क्रिकेट अकादमी के एचडी विनीत सहगल उपस्थित रहे।








