गदरपुर । क्षेत्र में मौर्य क्रिकेट एकेडमी है यहां से स्कूल गेम्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के अंडर 17 पुरुष वर्ग की राष्ट्रीय क्रिकेट प्रतियोगिता के लिए मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर के खिलाड़ी प्रिंस कर का चयन उत्तराखंड की क्रिकेट टीम में हुआ है।प्रिंस कर गदरपुर के निवासी हैं उनके पिता इंद्र नीलकर मौर्य क्रिकेट एकेडमी गदरपुर के क्रिकेट कोच भी हैं वर्तमान समय में प्रिंस कर मौर्य क्रिकेट एकेडमी में क्रिकेट सीखते है।एकेडमी के एमडी आनंद कुमार ने मिष्ठान वितरण कर बधाई और शुभकामनाएं दी हैं। और प्रिंस कर को एक प्रतिभावान खिलाड़ी बताया है यह स्कूल गेम्स फेडरेशन की अंडर 17 क्रिकेट की राष्ट्रीय प्रतियोगिता पटना बिहार में आयोजित हो रही है। इसमें प्रतिभाग करने के लिए प्रिंस कर रवाना हो गए हैं।








