गदरपुर । खेल महाकुंभ के दौरान खेल स्टेडियम सकैनिया में खेल महाकुंभ की सभी प्रतियोगिताऐ आयोजित की गयी। अंडर14, बालक वर्ग 60 मीटर दौड़ में अमृत सैनी प्रथम,अब्दुल रहमान द्वितीय,एकांश कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।600 मीटर दौड़ में सुहान प्रथम,एकांश द्वितीय,हिमांशु ने तृतीय स्थान प्राप्त किया है।
लंबी कूद में अब्दुल रहमान ने प्रथम,आदेश ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद अनस ने प्रथम,जयगोपाल यादव ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया । गोला फेक में पलविंदर ने प्रथम ,डिक्कू विधूड़ी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
कबड्डी में एस एस पब्लिक स्कूल ने प्रथम, यूनिक पब्लिक स्कूल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।अंडर 17 बालक वर्ग में 100 मीटर में निष्कर्ष भटेजा प्रथम,200 मीटर में दीपक कुमार प्रथम,400 मीटर में रोहित प्रथम,800 मीटर में अनिकेत गुप्ता प्रथम,1500 मीटर में अमनदीप प्रथम,3000 मीटर में हरमन सिंह प्रथम रहे।लंबी कूद में निष्कर्ष भटेजा प्रथम,ऊंची कूद में गुरसेवक सिंह प्रथम,चक्का फेक में रितिक प्रथम,गोला फेक में मुकेश सिंह प्रथम रहे।कबड्डी में खेल स्टेडियम सकैनिया की टीम विजेता रही।
सभी खिलाड़ियों को सुरेश प्रजापति प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज सकैनिया खेल प्रभारी मनोहर लाल ने मैडल,प्रमाण पत्र,नगद धनराशि देकर पुरस्कृत किया ।लेखा कार्य श्रीमती रमा छाबड़ा व पंकज सिंह तथा मंच संचालन प्रशांत कुमार सिंह ने किया ।खेल निर्णायक मिनती रानी,डी पी सिंह,अशोक कुमार गुप्ता,सूरज डसीला, जफरुद्दीन,विजय सिंह,शालिनी आर्य,साक्षी चौधरी, विजय सिंह रहे।खेलो में विद्यालय से आये शिक्षक एवं बच्चे उपस्थित रहे।