Spread the love


काशीपुर –
अगस्त को ड्रैगन वॉरियर्स ऑफ शोटोकन कराटेडू इंडिया उत्तराखंड के सौजन्य से प्रथम नॉर्थ इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था जिसमें उधम सिंह नगर के दो दर्जन से अधिक खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जिसमें विभिन्न खिलाड़ियों द्वारा आयु वर्ग भार वर्ग में पदक जीते, जिसमे अमूल्य त्रिवेदी ने काता में रजत पदक, कुमिते स्पर्धा मैं स्वर्ण पदक, चिन्मय जोशी, देव त्रिपाठी ने कुमीते में रजत पदक, विहान श्रीवास्तव ने कुमीते स्पर्धा मे रजत काता में रजत पदक, अदिति सिंघल ने कुमिते में रजत काता में कांस्य पदक जीता, चित्रांश त्रिपाठी, दिव्यांश शर्मा देवांश गोयल, आही भट्ट, रुद्र प्रताप ने कांस्य पदक जीता वही नैतिक राजपूत ने कैडेट कैटेगरी मैं स्वर्ण पदक, सीनियर कैटेगरी में स्नेह प्रताप सिंह ने स्वर्ण पदक जीता सभी खिलाड़ियों ने अपने हुनर का प्रदर्शन करते हुए अपना बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए पदक अर्जित किए, एकेडमी परिसर में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जिसमे काशीपुर गो रक्षा दल एवम समाज सेवी राजीव परनामी ने सभी खिलाड़ियों को पदक एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया उन्होंने बताया कि बच्चो कराटे का अभ्यास करना बहुत आवश्यक है, समाज में लड़कियों के खिलाफ बढ़ते अपराधो से निपटने एवम अपनी आत्मा रक्षा के लिए कराटे का प्रशिक्षण बहुत जरूरी है , कराटे से शरीर मजबूत होता है वही मासिक शारीरिक मजबूत भी होता है, उत्तराखंड मुख्य प्रशिक्षक सेंसेइ मिंटू कुमार सैनी ने बताया कि प्रतियोगिता में कई राज्य के खिलाड़ियों ने भाग लिया था, जिसमे खिलाड़ियों का बहुत अच्छा प्रदर्शन रहा, वही पहुंचे मुख्य अतिथि राजीव परनामी को बैच लगाकर स्वागत किया, और समृद्धि चिन्ह देकर कर सम्मानित किए गया, वही मौजूद कृष्ण कुमार, अनन्या अग्रवाल, डॉ. रिचा पंडित, सान्त्वना श्रीवास्तव, सीमा सिंघल, साकेत शर्मा आदि अभिभावक जन मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page