
गदरपुर। ग्राम सकैनिया स्थित इन्डोर स्टेडियम में ताइक्वांडो का एडवांस ट्रेनिंग का नेशनल कैंप लगाया जा रहा है ट्रेनिंग कैंप का विधायक अरविंद पांडे ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि कैंप में उत्तराखंड के अलावा उत्तर प्रदेश,दिल्ली,गुजरात और मध्य प्रदेश के ताइक्वांडो खिलाड़ी प्रशिक्षण ले रहे हैं, 2 जनवरी तक चलने वाले एडवांस ट्रेनिंग कैंप में ईरान से पहुंचे ताइक्वांडो के ग्रैंड मास्टर और नेशनल टीम कोच फेरीब्रोज असकारी ने ताईक्वांडो खिलाड़ियों को खेल के नियम और उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी । इस मौके पर भारतीय खेल प्राधिकरण के नीरज कुमार, संजय चौधरी,राजेंद्र शर्मा, अवधेश कुमार,राजेश सक्सेना आदि मौजूद रहे ।










