गदरपुर – नगर क्षेत्र में संचालित मौर्य एकेडमी इस क्षेत्र मे जहां पर विभिन्न प्रकार के शिक्षा एवं खेल के क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाता है वर्तमान में क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे खिलाड़ियों में से विनय कुमार का CAU Under – 23 team मैं चयन हुआ है । विनय कुमार का CAU Under – 23 टीम में चयन होने पर एकेडमी के डायरेक्टर आनंद कुमार उधम सिंह नगर क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजय तिवारी,नूर आलम,एकेडमी के सचिव अनुज कुमार,कोच इंद्र नीलकर और एकेडमी के समस्त स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं ने विनय कुमार को हार्दिक शुभकामनाएं एवं मुबारकबाद दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।







