काशीपुर-उत्तराखंड कराटे कोच मिंटू कुमार सैनी ने बताया कि सिकाई आल इंडिया कराटे चैंपियनशिप यूनिवर्शल चैलेंजर ट्रॉफी का अयोजन दिनांक 14 व 15 अक्तूबर को मेहरा स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स हल्द्वानी में आयोजित हुई जिसमें काशीपुर के तीन खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया जिसमें बालिका वर्ग आठ साल में अमुल्या त्रिवेदी ने सिल्वर मैडल, सात वर्ष में अदिति सिंघल ने सिल्वर मैडल व बालक वर्ग में विहान श्रीवास्तव ने ब्रॉन्ज मैडल प्राप्त कर काशीपुर व उत्तराखंड राज्य का नाम रोशन किया साथ ही तीनों खिलाड़ियों ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने कराटे कोच सेंसेई मिंटू कुमार सैनी व अपने माता पिता को दिया सभी खिलाड़ियों को विकाश त्रिवेदी, सौरभ रंजन श्रीवास्तव, शशि भास्कर, धमेंद्र कुमार सिंघल, सीमा सिंघल, सांत्वना श्रीवास्तव, रिया त्रिवेदी, सुचंदा यादव आदि लोगों ने बधाई दी और उज्जवल भविष्य की कामना की।







