Spread the love

कनकपुर स्थित शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज परिसर में खेल महाकुंभ 2025 के अंतर्गत आयोजित न्याय पंचायत स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता के अंतिम दिन कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला एवं ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि जितेंद्र गौतम ने संयुक्त रूप से खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
प्रतियोगिता के अंतिम दिन अंडर-14 एवं अंडर-19 बालक वर्ग के अंतर्गत एथलेटिक्स, कबड्डी, खो-खो एवं मुर्गा झपट प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं, जिनमें न्याय पंचायत के सभी ग्रामों से आई टीमों ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर जिला खेल समन्वयक कमल किशोर सक्सेना ने बताया कि शिक्षा, खेल, पंचायतीराज एवं युवा कल्याण विभाग के समन्वय से खेल महाकुंभ 2025 का आयोजन प्रत्येक न्याय पंचायत स्तर पर किया जा रहा है, जिसमें बालक एवं बालिका वर्ग की विभिन्न खेल प्रतियोगिताएं आयोजित हो रही हैं। न्याय पंचायत नारायणपुर के ग्राम कनकपुर स्थित शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व विधायक राजेश शुक्ला द्वारा किया गया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने कहा कि खेल महाकुंभ जैसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को आगे बढ़ने का अवसर मिलता है। खेल बच्चों के शारीरिक, मानसिक एवं नैतिक विकास का मजबूत माध्यम हैं। सरकार और समाज दोनों का दायित्व है कि वे खिलाड़ियों को बेहतर संसाधन और प्रोत्साहन प्रदान करें ताकि वे प्रदेश व देश का नाम रोशन कर सकें।
इस दौरान राजकीय इंटर कॉलेज कनकपुर के खेल अध्यापक एवं जिला खेल समन्वयक कमल किशोर सक्सेना की मांग पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शहीद देव बहादुर थापा राजकीय इंटर कॉलेज के जूडो खिलाड़ियों को अपनी ओर से ड्रेस उपलब्ध कराने की घोषणा भी की, जिस पर उपस्थित खिलाड़ियों एवं शिक्षकों ने उनका आभार व्यक्त किया।
इस दौरान निर्णायक महेंद्र कुमार, प्रधानाचार्य अवधेश कुमार गिरी, ग्राम प्रधान मेजर सिंह, गफ्फार खान, बिजेंद्र यादव, संजय कुमार, अमित मदान, अनिल कुमार, सतीश चंद्र मिश्र, डॉक्टर विनय कुमार, उमा चरण सागर, रामकुमार, अरविंद कुमार मिश्रा, अजय कुमार, शिव सिंह भंडारी, कमल किशोर सक्सेना, संदीप कुमार, धर्मेंद्र सिंह, राजेंद्र सिंह डसीला, अखिलेश कुमार, अखिलेश यादव, बृजेश यादव, अंकित पाठक समेत समस्त छात्र-छात्राएं एवं जनप्रतीनिधि उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page