Spread the love


“आस्था राणा ओर आरव छाबड़ा आगामी नेशनल जु-जित्सू चैंपियनशिप में करेंगे उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व।”

रूद्रपुर, ऊधम सिंह नगर। रूद्रपुर स्थित जीआरडी इंटरनेशनल स्कूल के जु-जित्सू खिलाड़ियों ने आईजीआई स्पोर्ट्स स्टेडियम गोलपार ,हल्द्वानी में अयोजित हुई उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू चैंपियनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए दो स्वर्ण पदक एवं एक रजत पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन किया।

खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन सतनाम सिंह चावला, प्रिंसिपल सुरभि रस्तोगी, वाइस प्रिंसिपल रश्मि शर्मा, कॉर्डिनेटर हेमलता मेर, अलका भारद्वाज ने संयुक्त रूप से सभी खिलाड़ियों एवं विद्यालय के जु-जित्सू कोच ऋषि पाल भारती सहित सभी का गर्मजोशी से स्वागत करते हुए सभी खिलाड़ियों को पदक पहनाकर व प्रमाणपत्र देकर स्वागत किया।

वाइस चेयरमैन सतनाम चावला ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जीआरडी के छात्र शिक्षा के साथ–साथ खेलकूद में भी नए नए कीर्तिमान प्राप्त कर रहे है, हमारे विद्यालय ने हमेशा अपने छात्रों को एक स्वस्थ और निष्पक्ष प्रतिस्पर्धी माहौल प्रदान किया है ताकि वे हर क्षेत्र की गतिविधि में विकास कर सकें चाहे वह शिक्षा, खेल या अन्य कोई अतिरिक्त भूमिका हो। ताकि वे अपनी वास्तविक क्षमता की भी पहचान करें। बच्चों के लिए अच्छी शिक्षा एक उज्जवल भविष्य बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। इसलिए हम यहां अपने छात्रों को एक अच्छा वातावरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हैं।

प्रधानाचार्य सुरभि रस्तोगी ने कहा कि विद्यालय के जु-जित्सू कोच ऋषि पाल भारती के दिशा निर्देशन प्रशिक्षण ले रहे छात्र निरंतर जिले, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तरीय प्रतियोगिताओं में पदक जीतकर विद्यालय का नाम रोशन कर रहे है। ओर उन्होंने आगे कहा कि हमारा विद्यालय सर्वांगीण विकास पर ध्यान दे रहा है, जहाँ बच्चे सिर्फ किताबी ज्ञान ही नहीं, बल्कि शारीरिक स्वास्थ्य, अनुशासन, टीम वर्क, और नेतृत्व क्षमता जैसे ज़रूरी जीवन कौशल भी सीख रहे हैं, जिससे उनका व्यक्तित्व निखर रहा है और वे भविष्य के लिए तैयार हो रहे हैं। यह माहौल छात्रों को तनावमुक्त रखता है और उन्हें आत्मविश्वास से भर देता है।

जानकारी देते हुए कोच ऋषि पाल भारती ने बताया कि विगत दिनों गोलाकार, हल्द्वानी के आईजीआई स्पोर्ट्स स्टेडियम में उत्तराखंड जु-जित्सू एसोसिएशन के नेतृत्व में आयोजित हुई उत्तराखंड राज्य स्तरीय जु-जित्सू प्रतियोगिता 2025 में विद्यालय की कक्षा 12वीं ( कॉमर्स) की छात्रा आस्था राणा ने अंडर 18 आयु वर्ग, (+57 किग्रा) भार वर्ग की फाइटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक एवं ने वाज़ा स्पर्धा में रजत पदक एवं कक्षा नौ वीं के छात्र आरव छाबड़ा ने अंडर 16 आयु वर्ग (– 48 किग्रा) भार वर्ग की फाइटिंग स्पर्धा में स्वर्ण पदक अर्जित किए। ओर उन्होंने आगे बताया कि यह दोनों खिलाड़ी दिनांक 19 से 23 दिसंबर 2025 तक आईजीआई स्पोर्ट्स स्टेडियम गौलापार में आयोजित होने जा रही नेशनल जु-जित्सू चैंपियनशिप में उत्तराखंड राज्य का प्रतिनिधित्व करेंगे।इस अवसर पर विद्यालय के मनोज अरोरा, कुंदन कार्की, अमन सिंह, योगेश कुमार, विपुल, पवित्रा, शंकर सिंह सहित अन्य विद्यालय स्टाफ ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की।

You cannot copy content of this page