Spread the love

जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर की दसवीं कक्षा की छात्रा आंचल वर्मा ने खेलो इंडिया अस्मिता पेनकैक सिलाट जूनियर नेशनल लीग 2025 में अंडर-39 किलोग्राम वर्ग में टैन्डिंग स्पर्धा में रजत पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है ।यह स्पर्धा महाराष्ट्र के मुंबई स्थित क्राइस्ट एकेडमी स्कूल में आयोजित की गई थी। आंचल को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए रु 8000 का नकद पुरस्कार भी प्रदान किया गया। विद्यालय के महासचिव सर श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने आंचल को उसकी इस उपलब्धि पर बधाई दी तथा उसके शानदार प्रयास की सराहना करते हुए उसे 10,000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया । उन्होंने कहा कि भविष्य में इस प्रकार के खिलाड़ियों को प्रेरित करने के लिए खेलसहित विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले को पुरस्कृत किया जाएगा । विद्यालय के प्रधानाचार्य आर० डी० शर्मा ने आंचल और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि खिलाड़ी प्रशिक्षण मैदान से लेकर भव्य मंच तक खेल जगत में अपनी अमिट छाप छोड़ते है। खेल के प्रति उनका समर्पण और जुनून सभी विद्यार्थियों के लिए प्रेरणादायक है। विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत, सभी अनुभाग प्रमुखों तथा समस्त शिक्षकों ने भी उसकी असाधारण उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए शुभकामनाएँ दीं।

You cannot copy content of this page