Spread the love

‘जेसीज पब्लिक स्कूल, रुद्रपुर के दसवीं कक्षा के छात्र हार्दिक अरोड़ा ने क्रिकेट के क्षेत्र में एक शानदार उपलब्धि हासिल कर विद्यालय को गौरवान्वित किया है। हार्दिक अरोड़ा का प्रतिष्ठित विजय मर्चेंट ट्रॉफी के लिए उतराखण्ड राज्य की अंडर-16 क्रिकेट टीम में चयन किया गया है।

विद्यालय प्रबंधन समिति के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने हार्दिक को उनकी उपलब्धि पर बधाई दी है और आगामी टूर्नामेंट में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएँ प्रदान की। उन्होंने कहा कि जेसीज पब्लिक स्कूल में उच्च स्तरीय शिक्षा के साथ-साथ विद्यार्थियों को खेलों तथा अन्य रचनात्मक गतिविधियों में प्रतिभाग के लिए प्रोत्साहित किया जाता है तथा विद्यालय प्रबंधन खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण सुविधाएँ प्रदान करने के लिए सदैव प्रतिबद्ध है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने कहा कि हार्दिक की यह उपलब्धि उसकी मेहनत, लगन और खेल भावना का प्रमाण है। सभी को पूर्ण विश्वास है कि वह विजय मर्चेंट ट्रॉफी के दौरान रायपुर (छत्तीसगढ़) में होने वाले अन्तर्राज्यीय क्रिकेट मैंचों में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से राज्य का नाम रोशन करेगा। साथ ही उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भविष्य में हार्दिक अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा।

ज्ञात हो कि विजय मर्चेंट ट्रॉफी क्रिकेट का एक प्रमुख अंडर-16 टूर्नामेंट है, जिसमें देश भर के समस्त राज्यों की शीर्ष टीमें भाग लेती हैं। हार्दिक का चयन इस टूर्नामेंट में उतराखण्ड का प्रतिनिधित्व करने के लिए एक विशिष्ट उपलब्धि है।

हार्दिक अरोड़ा की इस उपलब्धि पर विद्यालय के निदेशक श्री सुधांशु पंत, प्रधानाचार्य श्री आर.डी. शर्मा, सभी अनुभाग प्रमुखों, विभागाध्यक्षों तथा शिक्षकों ने बधाई दी है।

You cannot copy content of this page