
गदरपुर । गदरपुर के कलकता गांव के निवासी 15 वर्षीय जसवीर सिंह ( 9) खेलो इंडिया के तहत उत्तराखंड का प्रतिनिधित्व करते हुए गुजरात के बड़ोदरा में हुए सकी एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तराखंड का नाम रोशन किया हैइस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा ने बालक का सम्मान भी किया गुंजन सुखीजा ने बताया कि जसवीर सिंह जो कलकता गांव का रहने वाला है इसकी एंड स्नो बोर्ड प्रतियोगिता में 16 वर्ष आयु वर्ग में देश में प्रथम स्थान पर आया है और उत्तराखंड के पांच बच्चों ने प्रतिभा किया था जिसमें से जसवीर सिंह नाम का बालक जो उत्तराखंड के जिला उद्धम सिंह नगर तहसील गदरपुर के कलकता गांव का रहने वाला है देश भर में प्रथम स्थान पर आया है और इसी 16 वर्ष आयु वर्ग की प्रतियोगिता में करण सिंह नाम का बालक जो कि श्री नानकमत्ता साहिब का रहने वाला है द्वितीय स्थान पर आया है।कुल पांच खिलाड़ियों ने उत्तराखंड की टीम में शामिल होकर प्रतिभा किया था मोदी जी का खेलो इंडिया के तहत जो कार्यक्रम चल रहा है वह बेहद सराहनीय ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों को भी आगे बढ़ने का मौका मिलता है ।








