Spread the love



2 से 5 दिसंबर तक सीमान्त मुख्यालय भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस नेहरादून में आयोजित की गयी अंतर सीमांत बैडमिन्टन प्रतियोगिता में प्रशिक्षण जोन की टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमे भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के खिलाड़ियों के अधिकारी ओपन डबल, ओपन सिंगल, ओपन डबल एवं टीम इवेन्ट में गोल्ड मेडल जीतकर अपना परचम लहराया। दुर्गेश चन्द डंगवाल, द्वितीय कमान / जीडी अधिकारी सिंगल, ओपन डबल एवं टीम इवेन्ट में प्रथम स्थान तथा हैड कांस्टेबल / जीडीडी चिन्नैया ने ओपन सिंगल, ओपन डबल एवं टीम इवेन्ट में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड अपने नाम किये। जिसके तत्वाधान में भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी में मेडल विजता खिलाडियों का हौसला बढ़ाने के लिए श्री निशिथ चन्द्र, उप महानिरीक्षक/उप निदेशक, भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस अकादमी के नेतृत्व में सम्मान एवं स्वागत कार्यकम रखा गया। जिसमें विजेता खिलाडियों का माल्यार्पण कर गर्मजोशी से स्वागत किया गया। साथ ही मुख्य अतिथि ने सभी को बधाई दी। दुर्गेश चन्द डंगवाल, द्वितीय कमान/जीडी एवं हैड कॉनिस्टेबल / जीडीडी चिन्नैया के उक्त प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने के कारण ऑल इण्डिया पुलिस बैडमिन्टन प्रतियोगिता के लिये चयन किया गया है। मुख्य अतिथि नें सभी खिलाड़ियों को सम्बोधित करते हुए इस बात पर जोर दिया कि खेल व खेल प्रतियोगितायें मानव जीवन का अभिन्न हिस्सा होती है। खेलों से ना सिर्फ, हम अच्छे प्रतिभागियों का चुनाव करते है बल्कि खेल हमें स्वस्थ रखने में भी सहायक होते है। खेलों से हमारे अन्दर टीम भावना का संचार होता है तथा खेल हमारे लिए मनोरजंन का भी सबसे बड़ा साधन है। इस प्रकार की प्रतियोगिताओं के माध्यम से खिलाड़ियों को एक प्लेटफार्म भी मिलता है। जहाँ पर वे अपनी प्रतिभा को परख सके और भविष्य में देश एवं बल के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सके।

You cannot copy content of this page