Spread the love

एकल अभियान अभ्युदय यूथ क्लब द्वारा आयोजित 30,31 अक्टूबर को मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाले उत्तराखंड प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह के सन्दर्भ में द्वारका फार्म भुरारानी रूद्रपुर में प्रेस वार्ता सम्पन्न हुई, जिसमें समस्त आगन्तुकों का परिचय एवं खेलकूद की भुमिका अरविन्द कन्नौजिया प्रभाग ग्राम स्वराज योजना प्रमुख ने प्रस्तुत किया, कार्यक्रम संयोजक एवं प्रदेश खेल संयोजक भारत भुषण चुघ ने बताया कि एकल अभियान सुदुरवर्ती ग्रामों के बच्चों को शिक्षित, संस्कारित करने के साथ साथ उन वनवासी एवं सुदुरवर्ती ग्रामीण बच्चों को अभ्युदय यूथ क्लब के माध्यम से ग्राम, ब्लाक एवं जिला, प्रदेश व राष्ट्रीय स्तर तक कबड्डी, कुस्ती, ऊंची कूद, लम्बी कूद के माध्यम से प्रतिभा निखारने एवं राष्ट्र निर्माण हेतु व्यक्तित्व निर्माण का कार्य सम्पूर्ण भारत के एक लाख से अधिक गांव में कर रहा है, चुघ ने बताया कि इसी क्रम में उत्तराखंड प्रांत के 13 जिले के 3255 गांव के लगभग 104160 बच्चों ने प्रतिभाग किया उनमें से ब्लाक , जिले के पश्चात लगभग 410 ऐसे बालक बालिका प्रदेश स्तरीय खेलकूद समारोह में प्रतिभाग करने 30, 31 अक्टूबर को प्रतिभाग करने मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में पहुंच रहे हैं, इस खेल कूद के आगाज हेतु 29 अक्टूबर 2023 को सायं 03 बजे गल्ला मंडी से मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम तक भव्य खेल ज्योति यात्रा का आयोजन किया जाएगा जिसका शुभारम्भ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधम सिंह नगर मंजू नाथ टीसी करेंगे।
30 अक्टूबर 2023 को प्रातः 10 बजे खेल कूद का शुभारंभ मनोज सरकार स्पोर्ट्स स्टेडियम रूद्रपुर में माधवेन्द्र सिंह राष्ट्रीय संगठन प्रभारी एकल अभियानएवं अरविन्द पाण्डेय विधायक गदरपुर व पुर्व कैबिनेट मंत्री उत्तराखंड सरकारपंकज मिगलानी करेंगे 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे भारत लोक शिक्षा परिषद रूद्रपुर के अध्यक्ष श्री बिजय भूषण गर्ग, संरक्षक श्री योगेश जिंदल समापन करेंगे।
जिसका समापन 31 अक्टूबर 2023 को प्रातः 11 बजे होगा।इस अवसर पर कार्यक्रम सह संयोजक विनय बत्रा, सर्व व्यवस्था प्रमुख बल्देव छाबड़ा, उपाध्यक्ष शैली बंसल, ज्योति यात्रा संयोजक कुशल अग्रवाल, सी एस आर प्रमुख उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड संजीत पटेल, सम्भाग संगठन मंत्री कुलवीर सिंह, सम्भाग कार्यालय प्रमुख अजीत सिंह राज कोली आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page