उत्तराखंड प्रदेश महिला कांग्रेस कमेटी की पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष और 66 विधानसभा रुद्रपुर से कांग्रेस की तरफ से विधायक का चुनाव लड़ी, पूर्व पालिका अध्यक्ष श्रीमती मीना शर्मा ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान पहुंची, जहां लाल बहादुर शास्त्री कमेटी द्वारा आयोजित ट्रांजिट कैंप प्राइमरी प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट का उन्होंने दीप प्रज्वलित कर और एक बाल पर शॉट लगाकर उद्घाटन किया, इससे पूर्व यहां पहुंचने पर कमेटी के अध्यक्ष भीमा और उपाध्यक्ष मोहित चौधरी द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती मीना शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर एवं शॉल ओड़ाकर भव्य स्वागत किया गया l बाद में उन्होंने मैदान पर पहुंचकर तीन पानी डैम और जगतपुरा की क्रिकेट टीमों के सभी खिलाड़ियों से मुलाकात की, और उनका परिचय प्राप्त किया l यहां अपने संबोधन में श्रीमती शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को अगर उचित प्लेटफॉर्म मिल जाए, तो वह क्षेत्र और प्रदेश के साथ-साथ देश का नाम भी रोशन कर सकते हैं, उन्होंने क्रिकेट प्रतियोगिता आयोजकों की प्रशंसा करते हुए कहा कि कोई भी कार्य आसानी से नहीं होता है, और जिस तरह से लाल बहादुर शास्त्री कमेटी द्वारा यह टूर्नामेंट आयोजित किया जा रहा है, उसके लिए वह पूरी कमेटी को शुभकामनाएं और बधाई देती हैं l इस अवसर पर लाल बहादुर शास्त्री कमेटी के अध्यक्ष भीमा, और उपाध्यक्ष मोहित चौधरी सहित यूथ कांग्रेस के महानगर अध्यक्ष रणजीत सिंह राणा, कांग्रेस सेवादल के अध्यक्ष संजीव रस्तोगी, नगर पालिका परिषद की पूर्व पार्षद मालती मौर्य, शंभू मौर्य, वार्ड नंबर 1 से कांग्रेस के संभावित पार्षद प्रत्याशी रोहित चौहान, मदन बिष्ट, और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अनिल शर्मा सहित बड़ी संख्या में अन्य लोग उपस्थित थे ।